हरिद्वार में कांवड़ यात्रा से पहले 3 करोड़ की स्मैक बरामद, जानिए किसको बेचने की थी तैयारी

मुर्सलीन के कब्जे से एक डिजिटल तराजू भी बरामद हुआ है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि वह स्मैक की पैकेजिंग और बिक्री में भी लिप्त था। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के संपर्क हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में फैले हुए हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 July 2025, 5:26 PM IST
google-preferred

Haridwar News: कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3 करोड़ रुपये की लाल स्मैक जब्त की है। बहादराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी मुर्सलीन को गिरफ्तार किया है, जो नशे की खेप के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 1.042 किलोग्राम स्मैक बरामद की है। जिसमें 457 ग्राम मिलावटी स्मैक भी शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मुर्सलीन के कब्जे से एक डिजिटल तराजू भी बरामद हुआ है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि वह स्मैक की पैकेजिंग और बिक्री में भी लिप्त था। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के संपर्क हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में फैले हुए हैं। पुलिस इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित तस्करों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अजय सिंह ने प्रेस को बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं और इस दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

आरोपी पर NDPS एक्ट लगा

गिरफ्तारी के बाद मुर्सलीन से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे उसके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस को शक है कि यह अंतरराज्यीय गिरोह हो सकता है जो कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजनों की आड़ में नशा सप्लाई करने की फिराक में था। फिलहाल पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Location : 

Published :