नैनीताल पंचायत चुनाव में बिगड़े हालात, सीएम धामी ने किया अधिकारियों का तबादला

जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान हालात बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाया है। चुनाव के दौरान विवाद और अशांति फैलने के मामले में सीएम ने भवाली के सीओ और तल्लीताल थानाध्यक्ष का जिले से बाहर तबादला करने के आदेश दिए हैं।

Nainital: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान हालात बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाया है। चुनाव के दौरान विवाद और अशांति फैलने के मामले में सीएम ने भवाली के सीओ और तल्लीताल थानाध्यक्ष का जिले से बाहर तबादला करने के आदेश दिए हैं। यह कदम राज्य सरकार की किसी भी हालात में कानून-व्यवस्था से समझौता न करने की नीति को स्पष्ट करता है।

सीएम धामी ने नैनीताल और बेतालघाट में हुई घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत से कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच रिपोर्ट 15 दिन के भीतर शासन को सौंपी जानी चाहिए।

प्रशासनिक स्तर पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने बेतालघाट फायरिंग समेत अन्य संबंधित घटनाओं की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी है। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और सख्त सजा दी जाएगी। इस कदम से यह संदेश गया है कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई समझौता नहीं करेगी और चुनावों में होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 20 August 2025, 5:18 AM IST

Advertisement
Advertisement