

राजधानी देहरादून में सोमवार को सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लिव-इन पार्टनर की चाकू घोंपकर हत्या
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमें एक युवती ने मामूली कहासुनी के बाद अपने लिव-इन पार्टनर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस हृदयविदारक हादसे को लेकर स्तब्ध हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान 27 वर्षीय अजय रावत के रूप में हुई है, जो नेहरू कॉलोनी नथनपुर निवासी देवेंद्र पाल सिंह रावत का पुत्र था।
जानकारी के अनुसार अजय पिछले एक साल से अपनी प्रेमिका राधिका सिंह (निवासी खुड़बुड़ा) के साथ नेहरूग्राम क्षेत्र में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और पारिवारिक सहमति से जून में सगाई और अक्टूबर में शादी की तैयारियां चल रही थीं।
घटना 26 अप्रैल की शाम की बताई जा रही है, जब किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर राधिका ने रसोई में रखा सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर अजय के सीने में घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल अजय को फौरन कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी झगड़े के चलते हुई हत्या का प्रतीत होता है। मृतक के पिता की तहरीर पर राधिका सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने राधिका को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अजय और राधिका के बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह टकराव इतना खतरनाक मोड़ ले लेगा। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और दोनों के बीच रिश्तों की गहराई से जांच कर रही है।