Rudraprayag Panchayat Elections: अगस्त्यमुनि विकासखण्ड पहुंचे DM, अफसरों को दिये ये निर्देश

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं। वहीं प्रशासन स्तर पर भी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 July 2025, 6:30 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लगातार प्रशासन स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। वहीं नामांकन प्रक्रिया भी 2 जुलाई से चालू गई है। नामांकन प्रक्रिया के सुचारू संचालन एवं निर्वाचन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं की सघन निगरानी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन द्वारा विकास खण्ड अगस्त्यमुनि में नामांकन प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन केंद्र पर स्थापित विभिन्न काउंटरों—जांच कक्ष, पंजीकरण कक्ष, हेल्प डेस्क, सुरक्षा व्यवस्था, महिला उम्मीदवारों हेतु विशेष सुविधा आदि का अवलोकन किया।

नामांकन प्रक्रिया निरीक्षण के दौरान डीएम

उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान आने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को पारदर्शी, व्यवस्थित एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए तथा नामांकन पत्रों की विस्तृत जांच करने के उपरांत सही पाए जाने पर ही नामांकन पत्र स्वीकार करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य पूरी तरह निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किया जाना प्राथमिकता है। इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने कहा कि अनुचित साधनों, धनबल, भय अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए जिले में तैनात सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील गतिविधियों पर सतत निगरानी बनाए रखें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने नामांकन करने आए अभ्यर्थियों से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं उनके फीडबैक को गंभीरता से लिया तथा सभी को शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का पर्व है और इसकी पवित्रता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे आगामी 24 जुलाई 2025 को इस निर्वाचन प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लें तथा अपने जन प्रतिनिधियों का चुनाव करें।

उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है और मजबूत लोकतंत्र की नींव सक्रिय भागीदारी से ही रखी जाती है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 

Published :