Rudraprayag : ARTO ने डायट में प्रशिक्षार्थियों को दिए सड़क सुरक्षा के गुर

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रतूड़ा, रुद्रप्रयाग में एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें परिवहन विभाग ने वाहन चलाने सहित अन्य यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाया ।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 January 2026, 7:08 PM IST
google-preferred

Rudraprayag: सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (ARTO) रुद्रप्रयाग द्वारा आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), रतूड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य डीएलएड प्रशिक्षुओं, संस्थान के स्टाफ एवं आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात अनुशासन तथा सुरक्षित आवागमन के प्रति जागरूक करना रहा।

एआरटीओ ने छात्रों को बताए ये नियम

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान परिसर एवं मार्ग में वाहनों को रोककर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, गति सीमा का पालन, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने सहित अन्य यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाया गया।

इसके साथ ही वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र, बीमा, रोड टैक्स, वैध नंबर प्लेट, वाहन की निर्धारित वर्दी/चिन्ह आदि की जानकारी भी दी गई।

इसके अतिरिक्त डीएलएड प्रशिक्षुओं को भी सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों तथा सुरक्षित पैदल व वाहन संचालन के बारे में जागरूक किया गया। प्रशिक्षुओं को बताया गया कि वे भविष्य में शिक्षक के रूप में समाज एवं विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Video: केदारनाथ-बद्रीनाथ और राम मंदिर पर भाजपा नेता के विवादित बयान से सियासी हलचल

नियम का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल परिवहन विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का सामूहिक दायित्व है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ली गई।

सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय एवं डायट प्रशासन ने संयुक्त रूप से कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

Rudraprayag: शिक्षक को स्कूल में आया ब्रेन स्टोक, ऐसे मिला जीवनदान

इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धर्मेद्र सिंह बिष्ट, डाइट शिक्षक आनंद सिंह जगवाण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

Location : 
  • Rudraprayag,

Published : 
  • 22 January 2026, 7:08 PM IST

Advertisement
Advertisement