

नैनीताल के रामनगर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आयी है। जिसमें बाइक सवार की बुलैरो से भीषण टक्कर हो गई।
रामनगर में सड़क हादसा
नैनीताल: जनपद के रामनगर में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। रामनगर काशीपुर मार्ग पर ग्राम चिलकिया के पास एक बाइक और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान आवास विकास काशीपुर निवासी राहुल ठाकुर (29) के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक राहुल ठाकुर सोमवार की सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर रामनगर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक बुलैरो से टकरा गई। अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना के बाबत कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि आवास विकास काशीपुर निवासी 29 वर्षीय राहुल ठाकुर सोमवार की सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर रामनगर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।
इस बीच चिलकिया के समीप उनकी बाइक की बोलेरो कार से भीषण टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। 108 की मदद से उन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं बोलेरो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। हादसे की सूचना पर परिजन सरकारी अस्पताल पहुंच गए हैं। जहां परिजनों में कोहराम मचा है।