हिंदी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून के डाट काली के पास बड़ा हादसा
देहरादून: जनपद में शुक्रवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। धूलकोट डाट काली मंदिर के पास दो कारों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना काली मंदिर के पास हुई। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार कार की सामने से आ रही काले रंग की होंडा एकॉर्ड से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के दौरान देहरादून से ही विकासनगर जा रही तीसरी सफेद रंग की वेन्यू गाड़ी का चालक भी वाहन से नियंत्रण खो बैठा और इस हादसे की चपेट में आ गया। एक के बाद एक तीनों गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार कार आपस में टकराई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या तेज रफ्तार और लापरवाही इस टक्कर की अहम प्रतीत हो रही है। सड़क हादसे से गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, जिससे हादसे का मंजर और भी भयानक दिखा।
पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल स्थिति वाले लोगों का इलाज जारी है। साथ ही दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। ड्राइवरों की पहचान और उनके चालक लाइसेंस सहित कागजात की भी जांच की जा रही है।
इस भीषण हादसे ने सड़क सुरक्षा और तेज़ गति के खतरों पर एक बार फिर चेतावनी दी है। पुलिस ने आह्वान किया है कि सड़क पर सावधानी बरती जाए और निर्धारित लोड तथा गति सीमाओं का कड़ाई से पालन किया जाए; साथ ही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन नियंत्रण रहे।
खबर अपडेट हो रही है...