Road Accident: कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 1 युवक की मौत 3 घायल

उत्तराखंड के कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर मंगलवार की देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गुलजारपुर बंकी चौराहे के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 10 September 2025, 1:44 PM IST
google-preferred

नैनीताल:  उत्तराखंड के  कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर मंगलवार की देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गुलजारपुर बंकी चौराहे के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने जाम हटाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार,  रतनपुर चकलुवा निवासी 22 वर्षीय कमल यादव अपने दोस्त कमल आर्या के साथ बाइक पर कालाढूंगी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चौराहे पर सड़क पार कर रही एक महिला को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पर सवार लोग सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

गहरी चोट आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक,  कमल यादव के सिर पर गहरी चोट आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में उनके साथी कमल आर्या के अलावा दूसरी बाइक पर सवार मनोज कड़ाकोटी और रघुवर सिंह भी घायल हो गए। महिला भी हादसे में जख्मी हुई। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कालाढूंगी पहुंचाया गया जहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने कमल यादव को मृत घोषित कर दिया।

 शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की खबर लगते ही कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया था जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिहार में मानसून का कहर जारी: तेज बारिश, गर्जना और वज्रपात के साथ 5 जिलों में येलो अलर्ट, सावधान रहने की अपील

 

 

 

Location :