

डोईवाला में श्री श्याम मस्त मंडल द्वारा आयोजित 13वें खाटू श्याम वंदना महोत्सव में श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमकर भक्ति का अनोखा संगम देखा। देशभर से आए भजन गायकों की प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
डोईवाला में गूंजे श्याम के भजन
Dehradun: डोईवाला में मंगलवार देर शाम भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब श्री श्याम मस्त मंडल की ओर से आयोजित 13वां श्री खाटू श्याम वंदना महोत्सव** का भव्य आयोजन किया गया। यह महोत्सव ऋषिकेश रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका परिषद में हुआ, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
महोत्सव की शुरुआत पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर की। उनके साथ देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल भी श्याम बाबा के दरबार में माथा टेकने पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत से ही भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती रही और देर रात तक पंडाल पूरी तरह भर चुका था।
Khatu Shyam Temple: दो दिन खाटू श्याम मंदिर के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानिए क्या है वजह
भजन संध्या की सबसे खास बात रही देशभर से आए लोकप्रिय भजन गायक, जिनकी मधुर आवाज़ ने श्रद्धालुओं को भक्ति में डुबो दिया। श्याम रसिया नवीन जयपुर, मुकेश भाखड़ा दिल्ली, किशोरी कनिष्क और विजय गोयल हरिद्वार ने एक के बाद एक भावविभोर कर देने वाले भजनों की प्रस्तुतियां दीं। इन भजनों के माध्यम से बाबा श्याम की महिमा, चमत्कार और करुणा का वर्णन किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए और देर रात तक झूमते रहे।
महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के भंडारे और स्टॉल लगाए गए, जिनमें श्रद्धालुओं के लिए भोजन, प्रसाद और अन्य सेवाओं की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में आस्था के साथ-साथ सेवा भाव का भी अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।
महोत्सव में डोईवाला और देहरादून क्षेत्र के कई प्रमुख समाजसेवी और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस अवसर पर राकेश कुमार गुप्ता, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, बॉबी शर्मा, मनोज गुप्ता, विशाल गुप्ता, मोहित गोयल, राहुल अग्रवाल, सुबोध जिंदल और अभिषेक अग्रवाल की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक भावना से जुड़ा था, बल्कि समाज को एक सूत्र में पिरोने का संदेश भी देता नजर आया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोग बाबा श्याम की भक्ति में लीन दिखे। श्रद्धालुओं ने आयोजन की व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रबंधन की सराहना की और आयोजकों का आभार जताया।