Dehradun News: खाटू श्याम के जयकारों से डोईवाला हुआ भक्तिमय, देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु
डोईवाला में श्री श्याम मस्त मंडल द्वारा आयोजित 13वें खाटू श्याम वंदना महोत्सव में श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमकर भक्ति का अनोखा संगम देखा। देशभर से आए भजन गायकों की प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।