

सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे तो एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आये। राहुल गांधी जहाँ मीडिया से पूरी दूरी बना कर चलते हैं वहीं आम लोगों से मिलने में वह ज़रा भी गुरेज़ नहीं करते हैं। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे तो एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आये। राहुल गांधी जहाँ मीडिया से पूरी दूरी बना कर चलते हैं वहीं आम लोगों से मिलने में वह ज़रा भी गुरेज़ नहीं करते हैं। इसी की बानगी नज़र आज तब आई जब राहुल गांधी अपने पैतृक आवास भुएमऊ गेस्ट हाउज़ जा रहे थे। रास्ते में अचानक उन्होंने गाड़ी रोकी और बच्ची को न केवल टॉफी दी बल्कि उससे कुशल क्षेम भी पूछा। राहुल गांधी ने लालगंज में बारबर मिथुन के यहाँ पहुँच कर बाल कटवाया था जिसके बाद वह काफी लाइम लाइट में आ गया था।
संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे
जानकारी के मुताबिक, संसद में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। रायबरेली पहुंचने पर सबसे पहले बछरावां में सड़क किनारे खड़े कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद राहुल गांधी का काफिला हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में डिडोली ग्राम सभा के एक निजी रिसोर्ट में आयोजित कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में पहुंचा। यहां पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद राहुल गांधी अपने अगले कार्यक्रम जिसमें की प्रजापति समाज की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह व सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे।
UP Crime: गोरखपुर फर्जी दस्तावेज़ों से हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम ठगी का भण्डाफोड़, जानें पूरी खबर
राहुल गांधी जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा
यहां पर उन्होंने प्रजापति समाज के लोगों को सम्मानित किया और साथ ही सम्मेलन में संबोधित किया। इसके बाद राहुल गांधी शहर के गोरा बाजार चौराहे पर नवनिर्मित अशोक स्तंभ का लोकार्पण करने पहुंचे। इसके बादराहुल गांधी का काफिला सदर विधानसभा क्षेत्र के मुलिहामऊ में पहुंचे गया। मुलिहामऊ गांव में स्थित वीरा पासी ग्राम वन में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के बाद राहुल गांधी एनटीपीसी में आयोजित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और यहीं पर उनका नाइट हाल्ट भी होगा। दौरे के दूसरे दिन 11 सितंबर को राहुल गांधी जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए होने वाली ‘दिशा’ (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के बाद राहुल लखनऊ होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।