

गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना पुलिस ने एक बड़ा हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम धोखाधड़ी गिरोह उजागर कर उसकी गैंग पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने डिसेंट हॉस्पिटल और अपेक्स हॉस्पिटल के संचालक समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार …पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना पुलिस ने एक बड़ा हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम धोखाधड़ी गिरोह उजागर कर उसकी गैंग पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने डिसेंट हॉस्पिटल और अपेक्स हॉस्पिटल के संचालक समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी बीमा रिपोर्ट, कंप्यूटर, दस्तावेज़ और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशानुसार, एसीपी कैंट की निगरानी में रामगढ़ताल थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा संख्या 591/2025 दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 119(2), 338, 336(3), 340(2), 612(2) भा.दं.सं. के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कैसे खुला फर्जीवाड़ा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अस्पताल संचालक, डॉक्टर और बीमा कंपनियों के एजेंट मिलकर हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम में फर्जीवाड़ा कर रहे थे। इसके तहत बीमा धारकों की जानकारी लेकर उनके नाम पर नकली मेडिकल प्रपत्र तैयार किए जाते थे। इन दस्तावेज़ों के माध्यम से मरीजों को कथित रूप से अस्पताल में भर्ती दिखाया जाता था, जबकि वास्तविकता में कोई मरीज भर्ती नहीं होता था।फर्जी आईडी कार्ड, रिपोर्ट व दस्तावेज़ बनाकर बीमा कंपनियों से क्लेम राशि हासिल की जाती थी। पुलिस ने पाया कि इस गिरोह ने अब तक कुल ₹1,80,672 की फर्जी क्लेम राशि हड़प ली थी।
अपराधी गिरोह का तरीका
फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करना ,नकली आईडी व दस्तावेज़ों के जरिए मरीज को अस्पताल में भर्ती दिखाना ,एजेंट, डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन की मिलीभगत से क्लेम राशि हासिल करना। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। फिलहाल, पूरे मामले की गहन जांच जारी है। यह कार्रवाई हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र में चल रही बढ़ती धोखा
धड़ी पर महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। जांच के दौरान और कितने तथ्य सामने आएंगे, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
महराजगंज में ऐसा क्या हुआ कि बसें बन गईं यात्रियों के लिए मुसीबत? जानें पूरा मामला