UP Crime: गोरखपुर में अंतर-राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार, 1 करोड़ का माल बरामद

गोरखपुर दक्षिणांचल के खजनी, सिकरिगंज, गोला, बढ़हलगंज,धनघटा संतकबीर नगर सहित आस-पास के कई थानाक्षेत्र में पिछले कई माह से चोरी के आतंक का असर दिखाई दे रहा था। घरों में घुसकर की जाने वाली बड़ी चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासी भयभीत थे,पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 10 September 2025, 5:27 PM IST
google-preferred

 गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर दक्षिणांचल के खजनी, सिकरिगंज, गोला, बढ़हलगंज,धनघटा संतकबीर नगर सहित आस-पास के कई थानाक्षेत्र में पिछले कई माह से चोरी के आतंक का असर दिखाई दे रहा था। घरों में घुसकर की जाने वाली बड़ी चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासी भयभीत थे। लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी खजनी तथा गोला के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अनुप कुमार सिंह की सक्रियता ने इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर जनता को बड़ी राहत दी है। यह गोरखपुर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है, जिसने अपराधियों के लिए खौफ का माहौल तैयार कर दिया है।

गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), क्षेत्राधिकारी खजनी  थानाध्यक्ष अनुप कुमार सिंह, एंटी-थेफ्ट सेल प्रभारी सुनील कुमार राय और सर्विलांस सेल के उ.नि. मनीष यादव के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में एक अंतर-राज्यीय संगठित चोर गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार किए गए। यह गिरोह गोरखपुर, संतकबीर नगर के साथ-साथ बिहार के विभिन्न जिलों में चोरी, मादक पदार्थ तस्करी और पशु तस्करी जैसे संगीन अपराधों में सक्रिय था। गिरफ्तार अभियुक्तों में चाँद अली उर्फ तौफिक, सोनू, इरफान, परवेज, अफरोज, भीम, गौरीशंकर वर्मा और आदित्य सोनी शामिल हैं।

अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल 900 ग्राम सोने के आभूषण, 1235 ग्राम चांदी के आभूषण, 5 लाख 45 हजार रुपये नकद, 5 किलोग्राम चरस, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, चोरी में प्रयुक्त उपकरण (3 हथौड़ी, 1 आरी, 3 पेचकस, 3 छैनी, 1 कटर, 1 प्लायर) और एक पिकअप गाड़ी बरामद की है। बरामद सामान की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह अब तक की क्षेत्र की सबसे बड़ी बरामदगी है, जिससे स्थानीय जनता में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ा है।

गिरोह ने कई जगहों पर चोरी की वारदातें

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका कुल 13 सदस्यीय गिरोह गोरखपुर, संतकबीर नगर और बिहार के विभिन्न जिलों में सक्रिय था। यह गिरोह रात के समय घरों में खिड़कियों की ग्रिल तोड़कर या छत के रास्ते चुपके से प्रवेश कर चोरी करता था। चोरी का माल जुबैर और गुड्डू के माध्यम से बिहार के बाखिरा तथा अन्य स्थानों में बेच दिया जाता था। गिरोह ने कई जगहों पर चोरी की वारदातें अंजाम दीं,

नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी 

जिनमें खजनी के कुआ बुजुर्ग और भगवानपुर, गोला के सहदोडाड व दुबौली, सिकरीगंज के फरेनिया बुजुर्ग व बारी, गगहा के ठठौली व लखैडी डीह, गीडा के बनवर खुर्द, बढ़हलगंज के गढ़वा रामपुर और धनघटा के मुजौना, औटना व मडपौना शामिल हैं। इन वारदातों में सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी किए गए थे। इस कार्यवाही में विशेष रूप से ध्यान देने वाली बात यह रही कि पुलिस ने सात अन्य वांछित अभियुक्त—गुड्डू, जलील, सुहैल, रफिक, बब्लू, जुबैर और मुकेश—की भी सक्रिय तलाश शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन में खजनी थाने की 12 सदस्यीय टीम ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें थानाध्यक्ष अनुप कुमार सिंह, एंटी-थेफ्ट सेल प्रभारी सुनील कुमार राय, सर्विलांस सेल के उ.नि. मनीष यादव और छोटेलाल राय जैसे अधिकारियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

सहयोग से अपराधियों का इस तरह सफाया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि यह कार्यवाही अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे न केवल चोरों को एक करारा संदेश गया है, बल्कि आम जनता को भी यह विश्वास मिला है कि अब उनके घर सुरक्षित हैं। साथ ही एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत दो नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों पर अब तक गोरखपुर के खजनी, गोला, सिकरीगंज, गगहा, गीडा, हरपुर बुढहत, बेलघाट व संतकबीर नगर के धनघटा थानों में कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त, पंजाब के मुल्लनपुर थाने में भी एक मामला दर्ज है। बरामदगी के आधार पर कई मामलों में धारा 331(4), 305, 317(2), 111(4), 111(6), 111(7) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।

यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था और मजबूत होगी। जनता के सहयोग से अपराधियों का इस तरह सफाया होना निश्चित रूप से क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। अब दक्षिणांचल के लोग चैन की सांस ले सकेंगे।

चंदौली में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार, चार गाड़ियां बरामद

 

Location :