

चंदौली के चकरघट्टा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रयागराज, सोनभद्र समेत अन्य जिलों से बाइक चोरी कर बिहार में बेचते थे।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Chandauli: चंदौली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चकरघट्टा थाना पुलिस ने बरहंवा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पांच शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। यह गिरोह सोनभद्र, प्रयागराज सहित कई जिलों से बाइक चोरी कर उन्हें बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था।
थाना चकरघट्टा की पुलिस को बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चकरघट्टा पुलिस ने सक्रिय चोर गिरोह की निगरानी शुरू की, जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बरहंवा पुलिया के पास घेराबंदी कर पांचों चोरों को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और लंबे समय से चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सोनभद्र, प्रयागराज, वाराणसी जैसे जिलों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और फिर उन्हें बिहार के सीमावर्ती इलाकों में बेच देते थे।
#चंदौली के चकरघट्टा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से चार चोरी की बाइक बरामद की हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।#ChandauliNews #BikeThiefGang #BiharConnection #uppolice pic.twitter.com/Nj2UFc5Nu1
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 10, 2025
पुलिस के अनुसार, इन चोरों का नेटवर्क बिहार के सीमावर्ती जिलों में सक्रिय है, जहां चोरी की गाड़ियों को नकली कागजातों के जरिए बेच दिया जाता है। गिरोह के सदस्य मास्टर चाबी और इलेक्ट्रॉनिक टूल्स की मदद से मिनटों में बाइक स्टार्ट कर फरार हो जाते थे।
पुलिस अधीक्षक चंदौली ने बताया कि यह गिरोह कई जिलों में अंतरजनपदीय स्तर पर सक्रिय था और लंबे समय से पुलिस की निगाह में था। बरहंवा पुलिया के पास इनकी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलते ही चेकिंग अभियान तेज किया गया, जिससे समय रहते इन्हें गिरफ्तार किया जा सका।
Chandauli News: सड़क पर नशे में धुत सिपाही की गुंडागर्दी, इरिक्शा चालक से मारपीट व वसूली का आरोप
गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पूर्व में भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य साथियों और रिसीवर गैंग की भी तलाश कर रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान आम जनता ने चकरघट्टा पुलिस की तत्परता की सराहना की है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें और सतर्क रहें।
पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और जो भी व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त मिलेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।