

चन्दौली के अलीनगर में नशे में धुत एक सिपाही ने इरिक्शा चालक के साथ मारपीट की। सिपाही पर पैसे मांगने और गाली-गलौज करने का आरोप है। घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है।
नशे में धुत सिपाही ने इरिक्शा चालक पीटा
Chandauli: जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नशे में धुत एक वर्दीधारी सिपाही ने एक इरिक्शा चालक से बीच सड़क पर मारपीट कर दी। आरोप है कि सिपाही ने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि पैसे की मांग करते हुए उसे पीटा भी। यह घटना थाने से महज कुछ ही दूरी पर घटी, जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गुस्सा है।
घटना आज बुधवार की बताई जा रही है, जब एक इरिक्शा चालक एक मरी हुई गाय को ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहा था। उसी दौरान धानापुर थाने में तैनात सिपाही संदीप कुमार चौबे, जो कथित तौर पर नशे की हालत में था, ने उसे अलीनगर क्षेत्र में रोक लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिपाही संदीप ने पहले इरिक्शा चालक से मवेशी को लेकर सवाल-जवाब किया, फिर अचानक उससे पैसे मांगने लगा। पैसे देने से मना करने पर सिपाही ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
#चन्दौली के अलीनगर में नशे में धुत एक सिपाही ने इरिक्शा चालक के साथ मारपीट की। सिपाही पर पैसे मांगने और गाली-गलौज करने का आरोप है। #ChandauliNews #PoliceMisconduct #ViralVideo@Uppolice pic.twitter.com/CYIvEu3fCT
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 10, 2025
भुक्तभोगी चालक ने आरोप लगाया कि सिपाही ने जबरदस्ती उससे 500 रुपये की मांग की। पैसे न देने पर उसे घसीटते हुए पीटा और अपशब्द कहे। इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सिपाही के इस व्यवहार पर आक्रोश जताया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सिपाही अक्सर शराब के नशे में रहता है और क्षेत्र में पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कुछ स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर RPF-GRP की बड़ी कार्रवाई, 13.5 लाख की चांदी के साथ युवक गिरफ्तार
वहीं, चन्दौली पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी सिपाही को फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषी सिपाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Chandauli News: GT रोड किनारे खड़ी ऑटो चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात; जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की जिम्मेदारी जनता की सुरक्षा है, लेकिन अगर वही कानून के रक्षक कानून को तोड़ने लगें तो आम जनता का भरोसा तंत्र पर से उठना लाजमी है। इस तरह की घटनाएं न केवल पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करती हैं, बल्कि आम नागरिकों में डर और असुरक्षा की भावना भी पैदा करती हैं।