हिंदी
मुगलसराय में सड़क किनारे खड़ी ऑटो को चोर ने बड़ी आसानी से चुरा लिया। पूरी घटना पास के नर्सिंग होम के सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है।
मुगलसराय में सड़क किनारे खड़ी ऑटो चोरी
Chandauli: जिले के मुगलसराय-वाराणसी मार्ग पर स्थित जीटी रोड किनारे खड़ी एक ऑटो चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह वारदात चोर ने इतनी सफाई से अंजाम दी कि राह चलते किसी को शक तक नहीं हुआ। पीड़ित सुजीत चौहान की ऑटो (UP65 JT 6204) को चोर आराम से लेकर फरार हो गया। पूरी घटना पास ही मौजूद एक नर्सिंग होम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब पुलिस जांच का अहम आधार बनी है।
घटना 31 अगस्त की रात की है, जब ऑटो मालिक सुजीत चौहान अपनी ऑटो को नई बस्ती, मुगलसराय क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ा कर पास के किराए के कमरे में चला गया था। सुजीत मूल रूप से बिहार के कैमूर जिले के अमाव गांव के निवासी हैं और मुगलसराय यूनिवर्सिटी क्षेत्र में किराए पर रहकर ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
चोरी की इस वारदात में सबसे अहम सबूत सीसीटीवी फुटेज है। पास ही स्थित नर्सिंग होम की सुरक्षा कैमरे में कैद फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक आराम से आता है, ऑटो की तलाशी लेता है और फिर कुछ मिनटों में ही उसे स्टार्ट कर वहां से ले जाता है। चोर के हावभाव और तरीके से यह साफ झलकता है कि उसे वाहन स्टार्ट करने की अच्छी जानकारी थी और उसने यह पहले से प्लानिंग के साथ किया।
घटना का पता चलते ही सुजीत चौहान तुरंत मुगलसराय कोतवाली पहुंचे और वहां पूरी घटना की जानकारी देते हुए लिखित तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
ऑटो चोरी की घटना की जानकारी देता पीड़ित
पीड़ित सुजीत चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं रोज ऑटो चलाकर कमाई करता हूं, इसी से घर चलता है। अब समझ में नहीं आ रहा कि क्या करूं। पुलिस से यही उम्मीद है कि मेरी ऑटो जल्द से जल्द मिल जाए।
UP News: चंदौली में चोरों का तांडव, छत के रास्ते घुसे चोर, जेवर-नकदी लेकर फरार, मचा हड़कंप
उनका कहना है कि यह ऑटो उनके परिवार की आर्थिक रीढ़ थी और उसकी चोरी से उन्हें गहरा झटका लगा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले की त्वरित जांच कर चोर को जल्द गिरफ्तार किया जाए और ऑटो बरामद की जाए।
मुगलसराय कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही चोर को पकड़ने में सफलता मिलेगी। पुलिस ने स्थानीय चौकियों और सीमावर्ती क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया है।