Chandauli News: मुगलसराय में चोरों का आतंक! आयुष्मान आरोग्य केंद्र से लाखों का सामान चोरी, एक महीने में तीसरी बड़ी वारदात

यूपी के चंदौली जनपद में आयुष्मान आरोग्य केंद्र से चोरी की एक बड़ी घटना सामने आ रही है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 18 June 2025, 3:23 PM IST
google-preferred

चंदौली: जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटेसर गांव में बीती रात आयुष्मान आरोग्य केंद्र को चोरों ने निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर फ्रिज, कूलर, प्रिंटर, इनवर्टर, बैट्री और दवाएं चुराकर फरार हो गए। अनुमान के अनुसार, चोरी गया सामान लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना एक महीने में तीसरी बड़ी चोरी है, जिसने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले कटेसर पंचायत भवन से प्रिंटर और लैपटॉप सहित करीब डेढ़ लाख रुपये के सामान की चोरी हुई थी, जबकि पिछले महीने एक सीआरपीएफ जवान के घर से लगभग 10 लाख रुपये के जेवरात चोरों ने उड़ा लिए थे। इन तीनों मामलों में अभी तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

चोरों ने केंद्र के पिछले हिस्से की दीवार से लगाई सेंध

चोरी की ताज़ा घटना में चोरों ने रात के अंधेरे में आरोग्य केंद्र के पिछले हिस्से की दीवार से सेंध लगाई और अंदर रखे उपकरणों और जरूरी चिकित्सा सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी सुबह केंद्र में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) किरन सिंह को मिली, जब वह नियमित जांच के लिए पहुंचीं।

Theft in chandauli

आयुष्मान आरोग्य केंद्र

किरन सिंह ने बताया, सुबह जब मैं केंद्र पहुंची तो दरवाजे खुले थे और अंदर का सारा सामान गायब था। जरूरी दवाएं, उपकरण और मरीजों की सेवा में उपयोग होने वाले संसाधन चोरी हो गए हैं। हमने तत्काल पुलिस को सूचना दी है।

स्थानीय प्रधान ने भी चोरी की सूचना जलीलपुर चौकी पुलिस को दी, लेकिन इलाके की पुलिस अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना पनप रही है।

पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था को लेकर उठा सवाल

पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रात में क्षेत्र में गश्त नहीं होती और चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब स्वास्थ्य केंद्र और पंचायत भवन जैसे सार्वजनिक संस्थान सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि कस्बे में विशेष निगरानी और रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, साथ ही हालिया चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए।

फिलहाल, जलीलपुर पुलिस जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लेकिन बार-बार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Location : 

Published :