

चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित रौना गांव में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। लाखों की नकदी और जेवरात की चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
चोरों ने की तीन घरों में सेंधमारी
Chandauli: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव में चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए एक के बाद एक तीन घरों में सेंध लगा दी। चोरों ने लगभग 7 लाख रुपए के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात के बाद ग्रामीणों में न सिर्फ आक्रोश है, बल्कि पुलिस की रात्रि गश्त और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
घटना गुरुवार रात को रामकवल तिवारी के दोमंजिला मकान से शुरुआत हुई, जहां चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। परिवार के सभी सदस्य नीचे सो रहे थे और ऊपर के कमरे में अलमारी व बक्से रखे थे। चोरों ने निशाना बनाते हुए चुपचाप अलमारी और बक्से तोड़े और सोने-चांदी के जेवरात, नगदी व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब गृहस्वामिनी निशा तिवारी ऊपर पहुंचीं, तो कमरा अस्त-व्यस्त मिला। टूटी हुई अलमारी और बिखरा सामान देख वह चीख पड़ीं। परिजनों के आने पर पता चला कि घर से करीब 6 लाख रुपए के गहने चोरी हो चुके हैं।
घटना की जानकारी देते विजय तिवारी और अमित तिवारी
यही नहीं, उसी रात पड़ोस में स्थित विजय तिवारी और प्रभाकर तिवारी के घरों में भी चोरी हुई। दोनों ही घरों से चोरों ने नगदी और जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिए। कुल मिलाकर तीनों घरों से चोरों ने 6 लाख के गहने और 1 लाख रुपये नगद ले उड़े।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, कोतवाल गगन राज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अपराधियों की तलाश तेजी से की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
हालांकि, ग्रामीणों में पुलिस के प्रति नाराजगी साफ नजर आई। पीड़ित विजय तिवारी ने बताया कि गांव में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस की गश्त नाममात्र की है। चोर बेखौफ हो चुके हैं। वहीं अमित तिवारी ने कहा, रात को कोई पेट्रोलिंग नहीं होती, पुलिस सिर्फ घटना के बाद आती है।
रौना गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, साथ ही हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रदर्शन करेंगे।
एक ही रात में तीन घरों में चोरी ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि ग्रामीणों के मन में भय का माहौल भी पैदा कर दिया है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है।