Gorakhpur News: डकैती की बड़ी साजिश फेल; आठ अपराधियों गिरफ्तार

पीपीगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी डकैती की साजिश को नाकाम कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी Kके मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज के नेतृत्व में एक प्रभावी अभियान के तहत आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के औजार और संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर में अपराधियों की बढ़ती हरकतों के बीच पीपीगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी डकैती की साजिश को नाकाम कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी Kके मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज के नेतृत्व में एक प्रभावी अभियान के तहत आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के औजार और संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 08 आरोपितों को डकैती की योजना बनाते हुए धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज शाह (नवगछिया, भागलपुर), विवेक शाह (समेली, कटिहार), रोहित कुमार शाह (नवगछिया, भागलपुर), श्याम कुमार (समेली, कटिहार), सुनील कुमार (समेली, कटिहार), नितिश कुमार (नवगछिया, भागलपुर), लल्लन कुमार शाह (नवगछिया, भागलपुर), और विक्की शाह (समेली, कटिहार) शामिल हैं।

अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने जब्त की 02 अदद खन्ती, 01 हथौड़ा, 02 छेनी, 01 पेचकस, 01 पिलास, 02 हेक्सा ब्लेड, 01 हेक्सा फ्रेम ब्लेड, 02 पिट्ठू बैग, 12 पैकेट बर्तन धोने वाला लिक्विड विम वार, 02 प्लास्टिक के सफेद रंग के डिब्बे केमिकल से भरे, एवं 02 पुरानी लकड़ी की ब्रश। इन सामग्री के माध्यम से आरोपित डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने घटना के आधार पर थाना पीपीगंज पर मु0अ0सं0 322/2024 धारा 310(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही तेज गति से जारी है।

गिरफ्तारी की टीम में चौकी प्रभारी गौरव तिवारी के साथ कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिनमें उ0नि0 मनीष राज, उ0नि0 गजेन्द्र बहादुर सिंह, कां0 गोविन्द यादव, कां0 उमेश यादव सहित कुल 14 कर्मी थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर ने इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना की है और कहा कि अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि देखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराध को जड़ से समाप्त किया जा सके।यह गिरफ्तारी जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Location :