रामनगर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, होटल और बिरयानी सेंटरों पर मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

रामनगर में खाद्य विभाग की टीम ने भवानीगंज क्षेत्र में चिकन बिरयानी सेंटर, होटल और ढाबों पर छापामार कार्रवाई की। टीम को कई स्थानों पर गंदगी और नियमों की अनदेखी मिली। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने कहा कि दोषी प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 November 2025, 5:24 PM IST
google-preferred

Ramnagar: गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने भवानीगंज क्षेत्र में अचानक छापामार कार्रवाई कर होटल, ढाबों और चिकन बिरयानी सेंटरों में व्यापक जांच की। कार्रवाई के दौरान कई प्रतिष्ठानों पर विभागीय नियमों की खुलेआम अनदेखी पाई गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कई दुकानों में साफ-सफाई की कमी, बिना लाइसेंस के संचालन और खाद्य पदार्थों के अनुचित भंडारण जैसी खामियां सामने आईं।

शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई

असलम खान ने बताया कि भवानीगंज क्षेत्र से लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कई होटल, ढाबे और चिकन बिरयानी सेंटर बेहद गंदगी में संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली कि कुछ प्रतिष्ठान बिना खाद्य लाइसेंस के काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाया, जिसमें दर्जनों प्रतिष्ठानों की जांच की गई।

रामनगर में सुबह-सुबह हुई रहस्यमय घटना, पूरे गांव में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

कई प्रतिष्ठान पाए गए नियम विरुद्ध

जांच के दौरान टीम ने पाया कि कई दुकानों पर खाद्य सामग्री खुले में रखी हुई थी और रसोई में साफ-सफाई का अभाव था। कई जगह कर्मचारियों द्वारा दस्ताने या हेडकवर का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा कुछ दुकानों में मियाद पूरी हो चुकी सामग्री भी पाई गई।

असलम खान ने बताया कि जिन दुकानों में खामियां पाई गई हैं, उन्हें तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्हें आवश्यक प्रपत्र भरने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्धारित समयसीमा दी गई है।

कई प्रतिष्ठानों पर की छापामार कार्रवाई (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई

वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में दुकानदारों ने प्रपत्र पूरे नहीं किए या सुधार नहीं किया, तो उनके खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान एक दिन का नहीं है, बल्कि इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा ताकि खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।

रामनगर मांस विवाद दिल्ली तक पहुंचा, भाजपा नेताओं ने सांसद से की न्याय की मांग; क्या निर्दोषों को न्याय मिलेगा?

असलम खान ने स्पष्ट कहा, “जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। विभाग सख्त निगरानी रखेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई निश्चित है।”

 

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 13 November 2025, 5:24 PM IST

Advertisement
Advertisement