केदारनाथ में बारिश का कहर; मलबा पत्थर से पैदल मार्ग बाधित, अगले आदेश तक यात्रा स्थगित

केदारनाथ में भारी बारिश के चलते पैदल यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 15 June 2025, 4:03 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कुछ देर पहले सूचना मिली थी कि जंगलचट्टी के पास निरन्तर हो रही भारी बारिश के चलते गधेरे में मलबा पत्थर बढ़ी तेजी से आ रहे हैं। इस दौरान केदारनाथ धाम जाने वाला पैदल मार्ग आंशिक रूप से बाधित हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक अब तक मिली जानकारी के अनुसार मलबा पत्थर की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु और दो लोग घायल हो गए हैं। मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिस क्रम में निरन्तर बारिश हो रही है।

अनेकों स्थल हुए प्रभावित
बता दें कि जंगलचट्टी में मार्ग बाधित होने से सम्पूर्ण पैदल मार्ग के अनेकों स्थल प्रभावित हो गए हैं। वो स्थल भी प्रभावित हो गए हैं जो कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि एहतियातन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा को अग्रिम आदेशों तक सोनप्रयाग से स्थगित कर दिया गया है।

पुलिस ने की श्रद्धालुओं से अपील
केवल जंगलचट्टी क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में फंसे यात्रियों को पुलिस सुरक्षा के बीच नीचे की ओर भिजवाया जा रहा है। वहीं जनपद पुलिस ने भी लोगों से अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से विनती है कि वे जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें तथा आस-पास के निकटवर्ती स्थलों पर होटल इत्यादि में स्टे करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जंगलचट्टी क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में फंसे यात्रियों को पुलिस सुरक्षा के बीच सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। हालांकि आने वाले लोगों को पहले ही चेतावनी जारी कर दी है। वहीं जिला पुलिस अलर्ट पर है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा रोक दी है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

पिछली घटना
पिछले साल भी 31 जुलाई को भारी बारिश के कारण मार्ग बाधित हुआ था। 15 दिनों के बाद मार्ग को फिर से खोला गया था, लेकिन अब फिर से बाधित हो गया है। हालांकि इससे भी जल्द ही खोल दिया जाएगा। प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा है और मार्ग को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास कर रही है।

इलाके की वर्तमान स्थिति
- केदारनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित है।
- भारी बारिश के कारण मार्ग पर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं।
- प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा रोक दी है।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 15 June 2025, 4:03 PM IST

Advertisement
Advertisement