उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिला का हाल

उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून और नैनीताल सहित अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें और आकाशीय बिजली की संभावना है। यहां पढ़ें पूरा मौसम अपडेट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 July 2025, 7:31 AM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है।

विभाग ने यह भी बताया कि भारी बारिश से नदी-नालों में जलस्तर बढ़ सकता है और सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, जिससे यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। पर्यटकों और यात्रियों को मौसम की परिस्थितियों के अनुसार यात्रा करने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

प्रभावित जिले और मौसम पूर्वानुमान
देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर और पौड़ी में भी तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

आज का मौमस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

सावधानियां और सुरक्षा उपाय
1. लोगों को सलाह: मौसम की जानकारी लेते रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।
2. सड़क यातायात: भारी बारिश के कारण सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है, इसलिए यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।
3. नदियों और बरसाती नालों के पास सावधानी: भारी बारिश के कारण नदियों और बरसाती नालों में उफान आ सकता है, इसलिए इनके पास सावधानी बरतें।

मौसम अपडेट
पिछले कुछ दिनों से: उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है, जिसके कारण कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।
आने वाले दिनों में: राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

Location : 

Published :