Uttarakhand News: देहरादून में बेरोजगार युवाओं का आक्रोश, जानिये क्या है मामला

विकास नगर में बेरोजगार युवाओं ने पटवारी पेपर लीक मामले को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली। उन्होंने नकल माफिया हाकम सिंह का पुतला दहन करते हुए नकल माफिया पर कार्रवाई की मांग की। युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड में परीक्षा में धोखाधड़ी हो रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 September 2025, 4:30 PM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड में हाल ही में पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। विकास नगर में बेरोजगार युवाओं ने डाकपत्थर रोड तिराहा से लेकर मंडी चौक तक एक जन आक्रोश रैली निकाली। इस रैली में युवाओं ने नकल माफिया और विशेषकर हाकम सिंह के खिलाफ अपना गुस्सा जताया।

नकल माफिया के खिलाफ आक्रोश

रैली के दौरान युवाओं ने नकल माफिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हाकम सिंह का पुतला दहन किया। युवाओं का कहना था कि हाकम सिंह जैसे नकल माफिया उत्तराखंड में खुलेआम परीक्षा में धोखाधड़ी कर रहे हैं और किसी भी सख्त कार्रवाई से बचते जा रहे हैं।

देहरादून में पेयजल को लेकर बड़ा कदम, बाढ़ पीड़ितों को भी मिलेगा सीधा फायदा

उनका आरोप था कि एक बार पहले भी हाकम सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब तक उसकी कोई ठोस सजा नहीं हुई। पटवारी पेपर लीक मामला इसका दूसरा उदाहरण है, जिससे यह साफ है कि नकल माफिया के खिलाफ सरकार गंभीर नहीं है।

विरोध प्रदर्शन में शामिल युवाओं का कहना

प्रदर्शनकारी युवाओं ने बताया कि बेरोजगार युवा अपनी मेहनत से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और जब ऐसे मामलों में पेपर लीक हो जाते हैं, तो उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, हम चाहते हैं कि इस मामले में सख्त कार्रवाई हो और नकल माफिया को सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।

एक अन्य युवा ने कहा, हम नकल माफिया को खत्म करने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। यह मामला सिर्फ एक पेपर लीक का नहीं, बल्कि हमारे भविष्य का है। हम इसे लेकर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे।

देहरादून में मौसम की मार: बादल फटने से अफरा-तफरी, प्रशासन रेस्क्यू में जुटा

प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें

बेरोजगार युवाओं ने नकल माफिया पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और यह भी सुनिश्चित करने की अपील की है कि भविष्य में कोई भी परीक्षा धोखाधड़ी का शिकार न हो। युवाओं का कहना है कि वे अपनी मेहनत और ईमानदारी से सरकार से उम्मीद रखते हैं कि परीक्षा की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।

वहीं, कुछ प्रदर्शनकारी युवाओं ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि जो युवाओं ने मेहनत और संघर्ष से अपनी पढ़ाई पूरी की है, उन्हें नकल माफिया से बचाने के लिए सभी परीक्षाओं में कड़ी सुरक्षा और निगरानी की जाए।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 24 September 2025, 4:30 PM IST