Pauri: बीरोंखाल में आकाशीय बिजली गिरने से 2 मंजिला मकान क्षतिग्रस्त, विद्युत उपकरण जले

पौड़ी जनपद के बोरोंखाल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से गांव में भय का माहौल है। आसपास के ग्रामीण इस घटना से डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 8 October 2025, 6:33 PM IST
google-preferred

Pauri: जनपद के बोरोखाल ब्लाक के ग्राम कांडा मल्ला में बुधवार को एक दो मंजिला मकान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मकान की दीवार और लेंटर क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली की चपेट में आने से मकान का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मकान के विद्युत उपकरण फुंक गए। साथ ही वायरिंग में आग लग गई।

क्षतिग्रस्त हुए मकान मालिक की पहचान अनिल पोखरियाल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, बिजली गिरने से घर की बिजली लाइनें फॉल्ट हो गईं और कमरों में धुआं भर गया। घटना के बाद परिजन घरों से बाहर निकल आए और दूर भाग गए।

बीरोंखाल में आकाशीय बिजली का कहर

परिजनों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उनके घरों के बिजली के सारे उपकरण पंखे, टीवी, एलईडी बल्ब जल गएऔर घर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई।

ऐसे बची परिजनों की जान

जानकारी के अनुसार जिस समय मकान पर आकाशीय बिजली गिरी उस समय परिजन भूतल पर थे। गनीमत रही की उन्हें कोई जनहानि नहीं हुई।  घटना की सूचना स्थानीय राजस्व उपनिरीक्षक को दी गई। वहीं, गृह स्वामी अनिल पोखरियाल ने करीब दो लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है। घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं

Weather Update: पौड़ी गढ़वाल और चमोली में बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों और पुलों को भारी नुकसान

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन परिवारों को आर्थिक नुकसान हुआ है। वास्तविक नुकसान का आकलन बिजली आपूर्ति बहाल होने पर ही हो सकेगा।

प्रधान ने बताया कि बिजली गिरने के दौरान परिवार के सभी सदस्य मकान के भूतल पर थे। गनीमत रही कि बिजली मकान के ऊपरी हिस्से पर गिरी। जिससे बड़ा हादसा टल गया और किसी को चोट नही आई।

पौड़ी बना उत्तराखंड का आपदा हॉटस्पॉट: नौ साल में 18,464 प्राकृतिक आपदाएं, 67 बार फटे बादल

राजस्व उपनिरीक्षक ने घटनास्थल पर पुहंचकर मौका मुआयना किया है। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हुआ है। आपदा की सूचना प्रशासन को सौंपी जाएगी।

सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की।

Location : 
  • Pauri

Published : 
  • 8 October 2025, 6:33 PM IST