New Year 2026: नैनीताल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर किए जा रहे हैं ये सुरक्षित इंतजाम, पुलिस अलर्ट

नैनीताल में नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस ने तैयारियां कड़ी कर दी हैं। एसएसपी मंजुनाथ टीसी की निगरानी में सुरक्षा, ट्रैफिक और शटल सेवा को मजबूत किया गया है। शहर में ड्रोन मॉनिटरिंग, चेकिंग और सैलानियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Nainital: नए साल का उत्सव करीब आते ही नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही तेज हो गई है। इसी बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने सुरक्षा तैयारियों को और कड़ा कर दिया है। पुलिस की टीम लगातार फील्ड में मौजूद है ताकि 31 दिसंबर की रात और नए साल का स्वागत हर किसी के लिए सुरक्षित और सुकूनभरा हो सके।

इलाकों में पुलिस बल की तैनाती

भीड़ का दबाव बढ़ने के मद्देनज़र शहर के मुख्य इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है। यातायात व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी एसपी नैनीताल/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के पास है, जो दिनभर अलग-अलग पॉइंट्स का निरीक्षण कर ट्रैफिक को सुचारू रखने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं एसपी संचार रेवाधर मठपाल ड्रोन की मदद से पूरे इलाके पर नजर रख रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या जाम बनने की संभावना को तुरंत रोका जा सके। पुलिस टीम पार्किंग ज़ोन से लेकर बैरियर और चेकिंग पॉइंट्स तक लगातार निगरानी कर रही है।

Video: कड़ाके की ठंड में राहत लेकर आए समाजसेवी, इस पहल से ग्रामीणों के चेहरे पर आई खुशी

मुख्य सड़कों पर दबाव कम

अधिकारियों का कहना है कि शहर में आने वाले सैलानी यहां से अच्छी यादें लेकर लौटें, लेकिन अगर कोई हुड़दंग कर व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर बिना देर किए सख्त कार्रवाई होगी।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नारायण नगर, रूसी-1, रूसी-2 और मस्जिद तिराहा से शटल सेवा चलाई जा रही है। इन मार्गों से यात्रियों को आसानी से शहर के भीतर लाया और बाहर निकाला जा रहा है ताकि मुख्य सड़कों पर दबाव कम रहे।

Raebareli Crime: खेत में काम कर रहे किसानों पर अचानक हमला, जानें पूरा मामला

दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए

यातायात को सुचारू रखने के लिए हर महत्वपूर्ण स्थान पर दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं। वहीं कैंची धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से दर्शन करा रही है और रास्तों में किसी तरह की रुकावट न आए, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 27 December 2025, 6:28 PM IST