Haridwar News: मां मनसा देवी धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर बड़ा फैसला, जानें पूरी खबर

मां मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को नए आयाम देने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज व ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ मंदिर परिसर में अहम बैठक की।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 14 August 2025, 9:01 PM IST
google-preferred

हरिद्वार:  मां मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को नए आयाम देने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज व ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ मंदिर परिसर में अहम बैठक की। बैठक में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए भीड़ प्रबंधन, सफाई व्यवस्था और सुरक्षा उपायों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।

संभावनाओं को रोकने के लिए तत्काल निरोधक उपाय

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है, और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने राजा जी नेशनल पार्क अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर क्षेत्र में भूस्खलन की संभावनाओं को रोकने के लिए तत्काल निरोधक उपाय किए जाएं। साथ ही, पब्लिक एलॉटमेंट सिस्टम को दुरुस्त करने और सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने के भी आदेश दिए।

मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे...

बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि अतिक्रमण हटाने, कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। भीड़ नियंत्रण और लाइन मेंटेनेंस के लिए 15 अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती होगी। दान राशि का रिकॉर्ड रजिस्टर मेंटेन कर उसका उचित ऑडिट करने का भी निर्णय लिया गया। राजा जी नेशनल पार्क के अधिकारी छोटे व तात्कालिक भूस्खलन निरोधक कार्य तत्काल शुरू करेंगे। इसके अलावा मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे, भीड़ नियंत्रण के आधुनिक उपकरण और पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम को और बेहतर बनाया जाएगा।

दर्शन का अनुभव और भी सुरक्षित और सहज

इस महत्वपूर्ण बैठक में ट्रस्टी महंत राजगिरी, अनिल शर्मा, अपर जिलाधिकारी पी.एस. चौहान, एसडीएम जितेंद्र कुमार, एसपी सिटी पंकज गैरोला, ट्रेजरी अफसर अजय कुमार, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, नगर कोतवाल रितेश शाह, इंस्पेक्टर वीरेंद्र रमोला, चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी, सचिन अग्रवाल, मैनेजर धीरज गिरी, पुजारी गणेश शर्मा और पंकज तिवारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी निर्णयों का उद्देश्य न केवल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि उन्हें बेहतर सुविधा और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना भी है। आने वाले समय में इन सुधारात्मक कदमों के क्रियान्वयन से मां मनसा देवी धाम में दर्शन का अनुभव और भी सुरक्षित और सहज होगा।

Location :