चंडी घाट से बद्रीनाथ मार्ग तक बनेगा 4 लेन वैकल्पिक राष्ट्रीय राजमार्ग, जानें पूरी खबर

केश के बीच यातायात दबाव को कम करने तथा चारधाम यात्रा को और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। चार लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 15 August 2025, 11:15 AM IST
google-preferred

 हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच यातायात दबाव को कम करने तथा चारधाम यात्रा को और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा चंडी घाट से जिला बैराज होते हुए परमार्थ निकेतन के पीछे से मोहन चट्टी पुल तक और वहां से पुनः बद्रीनाथ मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित कर चार लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

सांसद रावत ने इस संबंध में 24 जुलाई 2025 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा था। इस पर संज्ञान लेते हुए श्री गडकरी ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित कर दिया है। प्रस्तावित मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित किए जाने से हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच यातायात की भीड़ में कमी आएगी और चारधाम यात्रा मार्ग पर वाहनों का दबाव काफी हद तक कम होगा।

सांसद रावत ने बताया कि यह वैकल्पिक मार्ग तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए न केवल सुरक्षित और तेज यात्रा का विकल्प देगा, बल्कि आपातकालीन स्थिति में भी सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगा। चारधाम यात्रा सीजन में अक्सर हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे यात्रियों को घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ती है। यह नया 4 लेन मार्ग उस समस्या का स्थायी समाधान साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस मार्ग के विकसित होने से गंगा नदी के किनारे स्थित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों तक पहुंच आसान हो जाएगी। इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि उत्तराखंड के धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।

चारधाम यात्रा के अलावा यह मार्ग स्थानीय निवासियों के लिए भी लाभकारी होगा। व्यापार, पर्यटन और परिवहन के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे। प्रस्तावित सड़क पर आधुनिक सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम होगी।

सांसद रावत ने केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा उत्तराखंड में सड़क ढांचे को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस परियोजना को शीघ्र मंजूरी और बजट स्वीकृति मिल जाएगी, जिससे निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से शुरू हो सकेगा। यह प्रस्तावित 4 लेन वैकल्पिक राष्ट्रीय राजमार्ग आने वाले समय में उत्तराखंड की यातायात व्यवस्था और पर्यटन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Location :