Nainital: हल्द्वानी के गौला रेंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न, एक पेड़ माँ के नाम का दिया संदेश

‘स्वच्छ भारत, हरित भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज गौला रेंज अन्तर्गत जू परिसर, गौलापार में “स्वच्छता ही सेवा पर्व पखवाड़ा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 1 October 2025, 3:43 AM IST
google-preferred

Nainital: स्वच्छ भारत, हरित भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज गौला रेंज अन्तर्गत जू परिसर, गौलापार में “स्वच्छता ही सेवा पर्व पखवाड़ा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा 'एक पेड़ माँ' के नाम पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री अजय भट्ट (नैनीताल–उधमसिंह नगर) रहे, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जंगल के आस-पास गंदगी न फैलाने, स्वच्छता बनाए रखने और जंगलों में अग्नि सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने की अपील की।

वृक्ष हमारी साँसों के रक्षक

अजय भट्ट ने कहा कि स्वच्छता और वृक्ष संरक्षण से ही जीवन संतुलन और भविष्य सुरक्षित रह सकता है। सांसद श्री अजय भट्ट ने कहा कि हम सभी यहाँ प्रकृति की सेवा और संरक्षण के लिए एकत्रित हुए हैं। वृक्ष केवल हमारी साँसों के रक्षक ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों की अमानत भी हैं। जब हम एक पेड़ लगाते हैं, तो वास्तव में हम जीवन, जल और पर्यावरण की सुरक्षा करते हैं।

गौलापार में वृक्षारोपण कार्यक्रम

भट्ट ने कहा कि वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह वृक्षारोपण अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह धरती माँ को समर्पित एक संकल्प है। आइए, हम सभी मिलकर इस अभियान को जन-आंदोलन बनाएं और आने वाले कल को हराभरा, स्वच्छ और स्वस्थ बनाएं।

वनों का संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य

विशिष्ट अतिथि डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, माननीय विधायक लालकुआँ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जंगल हमारे जीवन का आधार हैं और इनका संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

उन्होंने जनता से जंगल को नुकसान पहुँचाने से बचने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ श्रमिकों को ड्रेस-किट वितरण कर सम्मानित किया गया।

रामनगर में दिल दहला देने वाला हादसा: खेलते-खेलते मासूम ने तोड़ा दम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊँ) श्रीमती तेजस्वनी अरविन्द पाटिल, वन संरक्षक (पश्चिमी वृत्त) श्री साकेत बडोला, प्रभागीय वनाधिकारी (तराई पूर्वी) श्री हिमांशु बागरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी (गौला) श्री अनिल कुमार जोशी, तथा वन क्षेत्राधिकारी (गौला) श्री चन्दन सिंह अधिकारी सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम मैं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा नगरकोटी, श्री जीवन आर्या, तथा ग्राम प्रधान – श्री बसन्त सनवाल (खेड़ा), श्री बालम सिंह नौला (देवला तल्ला पजाया), श्री हरीश सिंह बिष्ट (कुवरपुर), और श्री पान सिंह मेवाड़ी (मण्डल अध्यक्ष) , सांसद प्रतिनिधि श्री लक्ष्मण खाती , प्रमुख रूप से शामिल रहे,उक्त  कार्यक्रम मैं लगभग 150 ग्रामीण, स्थानीय नागरिक एवं गौला रेंज के समस्त कार्मिक इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

नैनीताल पुलिस का सख्त अभियान, 1400 से अधिक ठिकानों का सत्यापन, लापरवाह मकान मालिकों पर भारी जुर्माना

समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता और वृक्ष संरक्षण की शपथ दिलाई गई। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखेंगे, वृक्षारोपण करेंगे तथा “वृक्ष माँ” की रक्षा कर आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण सौंपेंगे।

 

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 1 October 2025, 3:43 AM IST