

नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार बनभूलपुरा और रामनगर क्षेत्रों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य जनपद को अपराध मुक्त एवं सुरक्षित बनाना है।
1400 से अधिक ठिकानों का सत्यापन
Nainital: नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार बनभूलपुरा और रामनगर क्षेत्रों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य जनपद को अपराध मुक्त एवं सुरक्षित बनाना है। पुलिस ने घर-घर, गली-मोहल्ले, फड़-फेरी, दुकानों और होटलों में किरायेदारों, कामगारों और बाहरी व्यक्तियों का कड़ाई से सत्यापन किया।
सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी के नेतृत्व में बनभूलपुरा क्षेत्र के जवाहर नगर, गफूर बस्ती, रेलवे बाजार, चोरगलिया रोड, वेस्ट गंज लाइन नंबर 1 से 18 तक तथा इंदिरा नगर की विभिन्न सड़कों पर सत्यापन अभियान चलाया गया। कुल 950 घर, दुकान और फड़-फेरी का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 155 का सत्यापन किया गया। सत्यापन न कराने वाले 23 व्यक्तियों पर 81 पुलिस अधिनियम के तहत 6,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही 9 मकान मालिकों और दुकानदारों को किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर कोर्ट के जरिए 10-10 हजार रुपये के चालान किए गए, जिनका कुल जुर्माना 90,000 रुपये है।
स्वामी चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस कस्टडी, छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में जांच तेज
सीओ रामनगर सुमित पांडे की अगुवाई में रामनगर के खताड़ी, गुलर घाटी, पुछड़ी, पम्पापुरी, पीरुमदारा क्षेत्रों में पुलिस ने 450 घरों, दुकानों व फड़-फेरी का निरीक्षण किया। इसमें 56 का सत्यापन किया गया। सत्यापन न कराने पर 46 व्यक्तियों पर 11,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। 10 मकान मालिकों को कोर्ट चालान किया गया, जिनसे कुल ₹1,00,000 का जुर्माना वसूला गया।
ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर सज रहा भव्य पंडाल, दुर्गा पूजा में भारत की शक्ति और पर्यावरण का दिया संदेश
नैनीताल पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे किरायेदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों तथा बाहरी व्यक्तियों का समय-समय पर सत्यापन कराएं। सत्यापन न कराने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो दंडनीय अपराध है। पुलिस ने सभी से सहयोग की अपील की है ताकि क्षेत्र को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाया जा सके।