हिंदी
सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर उत्सव और उल्लास के रंगों में रंगने जा रही है। सात साल के लंबे इंतजार के बाद शहर में ‘विंटर कार्निवाल 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। क्रिसमस और विंटर टूरिज्म सीजन को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने इसे विशेष रूप से आकर्षक बनाया है।
विंटर कार्निवाल 2025 की भव्य तैयारी
Nainital: सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर उत्सव और उल्लास के रंगों में रंगने जा रही है। सात साल के लंबे इंतजार के बाद शहर में ‘विंटर कार्निवाल 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। क्रिसमस और विंटर टूरिज्म सीजन को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने इसे विशेष रूप से आकर्षक बनाया है।
जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने कार्निवाल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की लोक संस्कृति, कला और परंपराओं को बढ़ावा देना है। साथ ही स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर का मंच देना भी कार्निवाल का अहम लक्ष्य है।
Firing in UP: चंदौली में खुलेआम हर्ष फायरिंग और असलहे का प्रदर्शन, उड़ी कानून की धज्जियां
विंटर कार्निवाल 2025 का सबसे बड़ा आकर्षण होंगे उत्तराखंड के चंपावत निवासी और इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता पवनदीप राजन। अपनी मधुर आवाज और बहुआयामी संगीत प्रतिभा के लिए पहचाने जाने वाले पवनदीप 24 दिसंबर की शाम क्रिसमस ईव पर लाइव प्रस्तुति देंगे। पवनदीप सिर्फ गायक ही नहीं, बल्कि गिटार, कीबोर्ड, तबला और ड्रम जैसे कई वाद्य यंत्रों में भी दक्ष हैं। प्रदेश सरकार उन्हें उत्तराखंड का ‘यूथ ब्रांड एंबेसडर’ भी घोषित कर चुकी है। सात साल बाद हो रहे इस आयोजन में उनका लाइव शो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए खास आकर्षण रहेगा।
22 दिसंबर (पहला दिन): नैनीताल (बिड़ला चुंगी) से कैंची धाम तक 20 किमी की रोमांचक ट्रैकिंग, सेलिंग रिगाटा, रात में बैंड परफॉर्मेंस और एडवेंचर एक्टिविटीज।
23 दिसंबर (दूसरा दिन): नैनीझील में बोटिंग रेस, शाम को दीपदान से झील रोशन, रात में पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा का शो।
24 दिसंबर (तीसरा दिन):फूड फेस्टिवल, पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन और पवनदीप राजन की लाइव प्रस्तुति।
25 दिसंबर (चौथा दिन): पेंटिंग, डांस और टैलेंट प्रतियोगिताएं, समापन पर पांडवाज ग्रुप और गायक मान पानू की प्रस्तुति।
औरैया के राशन डीलर पर भ्रष्टाचार का आरोप, गरीबों के हक पर हो रही गड़बड़ी
कार्निवाल के दौरान स्थानीय उत्पादों और व्यंजनों की विशेष स्टॉल लगेंगी। शहर में जगह-जगह सेल्फी पॉइंट, LED स्क्रीन और माल रोड को आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा। पर्यटन विभाग का मानना है कि यह आयोजन न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और संस्कृति को भी नई मजबूती देगा।