Nainital News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जू रोड, नई सड़क पर उभरे मौत के गड्ढे

सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भले ही बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन धरातल पर सरकार के जिम्मेदार आला अफसर व ठेकेदार मिलीभगत कर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण जू रोड है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 8 August 2025, 6:32 AM IST
google-preferred

Nainital: जनपद की जू रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। कमीशनखोरी की भूख ने प्रदेश की सड़कों को मौत के कुंए में बदल दिया है जिससे यह लोगों के लिए आफत बन गई है। बिरला रोड की तरफ जाने वाला ये रास्ता इस वक्त जगह जगह से टूट चुका है।

गड्ढों की भरमार ने लोगों का चलना मुश्किल कर दिया है। यहां से गुजरने वाले स्थानीय लोग हों या सैलानी सभी को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हैरानी की बात ये है कि इस रास्ते पर चार महीने पहले ही नया डामर चढ़ाया गया था। लेकिन अब उसकी हालत देख कर ऐसा लग रहा जैसे सालों पुराना हो।
सड़क की परतें कई जगह से उखड़ गई हैं और पूरा रास्ता गड्ढों में तब्दील हो गया है।

नैनीताल में जंगल के बीच फंसी दो कारें, सामने रास्ता गायब, पीछे मलबा… आठ लोग घंटों तक मौत से जूझते रहे

लोगों का कहना है कि काम में भारी लापरवाही बरती गई है। जिस ठेकेदार ने सड़क बनाई थी उसने घटिया क्वालिटी का सामान इस्तेमाल किया है। इसका खामियाजा अब दोपहिया वाहन चलाने वालों को भुगतना पड़ रहा है। हर दिन जान जोखिम में डालकर इन्हीं गड्ढों से होकर निकलना पड़ता है। बरसात में हालत और खराब हो जाती है। जब इन गड्ढों में पानी भर जाता है तो रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है।

Uttarakhand Rain: नैनीताल-रामनगर में बारिश का तांडव, कोसी नदी उफान पर, गर्जिया मंदिर क्षेत्र में कई दुकानें बही

समाजसेवी संध्या शर्मा का कहना है कि तेज बारिश में जब कोई वाहन तेज रफ्तार से गुजरता है तो गड्ढों में भरा पानी राहगीरों पर उड़कर गिरता है। कपड़े गंदे हो जाते हैं और लोग रोज इसी झंझट से जूझते हैं।

Uttarakhand News: नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट, आज स्कूल और आंगनबाड़ी रहेंगे बंद

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की जांच कराई जाए और जिसने ये निर्माण कराया है उस पर कार्रवाई हो। उनका कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये सड़क कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है।

 

 

 

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 8 August 2025, 6:32 AM IST