

नैनीताल के रामनगर में एक दुखद घटना सामने आयी है। एक किशोर ने अपनी ईहलीला समाप्त कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच मेें जुट गई है।
Nainital: रामनगर के मोहल्ला गुलरघट्टी नई बस्ती क्षेत्र में गुरुवार को एक किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान किशोर (16 वर्षीय) फैसल पुत्र नूर अली के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। किशोर ने फांसी क्यों लगाई पुलिस मामले की जानकारी में जुटा रही है।
परिजनों ने बताया कि फैसल ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या की। जब तक उनकों इस बात का पता चलता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि आत्महत्या के पीछे की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल की जाएगी।
मौके पर पहुंची पुलिस
फैसल की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पूरे इलाके में इस घटना को लेकर गहरा शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।
डॉक्टर सलमान ने बताया कि फैजल नामक एक किशोर को अस्पताल में लाया गया है। किशोर की मौत हो चुकी है। पुलिस को सूचना दी गई।