

नैनीताल के भवाली क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से स्कूटी सवार रमेश की मौत हो गई। उनकी साली घायल हुई, क्षेत्र में शोक छाया। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें ये खबर
नैनीताल में सड़क हादसा
Nainital: बुधवार दोपहर यानी आज नैनीताल मुख्याल के भवाली क्षेत्र में उस समय मातम पसर गया, जब नैनीताल अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहे एक युवक की अचानक पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा कैलाखान क्षेत्र के पास हुआ। मृतक की पहचान ढुगाडी श्यामखेत भवाली निवासी रमेश चन्द्र पुत्र गिरीश चन्द्र के रूप में हुई है।
पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार रमेश अपनी साली के साथ स्कूटी पर सवार होकर भवाली लौट रहे थे। नैनीताल अस्पताल से घर की ओर निकलने के कुछ ही समय बाद अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरा और सीधे रमेश के सिर पर जा लगा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रमेश और उनकी साली दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
Crime in Dehradun: डोईवाला में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
स्थानीय निवासियों ने की मदद
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को संभाला और आनन-फानन में बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद रमेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी साली को चोटें आई हैं और उसका उपचार अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि रमेश को सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
चौकीदार का काम करता था मृतक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक रमेश के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद साधारण है। वह चौकीदारी का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी परवरिश की जिम्मेदारी अब परिवार पर आ गई है। रमेश की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Nainital News: नैनीताल की किस्मत बदलने वाला न्योता, CM धामी के पास पहुंचा; जानिए क्या है बड़ा तोहफा!
इलाके में छाया मातम
इधर, हादसे की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। लोग परिवार के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना देने लगे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कैलाखान क्षेत्र में अक्सर पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर गिरते रहते हैं। इस कारण यहां कभी भी हादसे की आशंका बनी रहती है।