Crime in Nainital: लालकुआं में अवैध देशी तमंचा के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

नैनीताल के लालकुआं में पुलिस ने गुरुवार को एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 May 2025, 6:26 PM IST
google-preferred

नैनीताल: जनपद को अपराध एवं भय मुक्त बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस अपराधिक घटनाओं में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध बड़ा एक्शन ले रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार को वाहन चैकिंग के दौरान थाना लालकुआं क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से अवैध देशी तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस बरामद किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हिस्ट्रीशीटर की पहचान सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी शास्त्री नगर द्वितीय बिंदुखत्ता लालकुआं जिला नैनीताल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को वाहन चैकिंग के दौरान थाना लालकुआं क्षेत्र के टेंट चौराहा के पास बिंदुखत्ता लालकुआं से गिरफ्तार किया। जांच करने में पता चला कि सभी हथियार चालू हालत में थे। आरोपी के खिलाफ लालकुआं थाने के साथ-साथ अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस के आगे कई राज खोले हैं जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने  बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 25 शस्त्र अधिनियम में मामला दर्ज किया है और अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

मुखबिर की सूचना पर प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान में  13 मई को पुलिस ने नशे के 30 इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । आरोपी ने पुलिस को बताया कि ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में चुहिया नाम से मशहूर तस्कर से यहां इंजेक्शन खरीदकर लता है जिसको वह लोगों को बेचता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

सुभाष नगर बैरियर की तरफ से आ रहा एक युवक पुलिस को देखते ही भयभीत हो गया जब पुलिस ने उसको चेकिंग के लिए रोका, तो वह वहां से भाग गया पुलिस उसका पीछा करने लगी और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके पास एक सील बैग मिला, जिसमें नशे के 30 ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन के साथ ही 5 सिंगल यूज सिंरेज बरामद हुई।

पकडे़ गए आरोपी ने अपना नाम पंकज नेगी पुत्र स्व त्रिलोक सिंह नेगी निवासी डी क्लास धौखाखेड़ा शिवांचल कालौनी ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी बताया।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 15 May 2025, 6:26 PM IST

Advertisement
Advertisement