

नैनीताल की मूसलाधार बारिश से कई सड़क मार्ग ध्वस्त हो गए। आल्माकोटेज‑बिडला मार्ग बंद, सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित। बच्चों व ग्रामीणों को सूचना न मिलने से खासी परेशानी हुई, प्रशासन द्वारा मरम्मत एवं राहत कार्य तुरंत शुरू।
मूसलाधार बारिश ने तोड़ा संयम
Nainital: कुछ दिनों से लगातार हो रही झड़ीदार बारिश ने नैनीताल और उसके आसपास जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ों से बड़े-बड़े बोल्डर व मलुवा सड़क मार्गों पर टूटने-गिरने लगे हैं। प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनियाँ और रेड अलर्ट के बीच जिलाधिकारी द्वारा स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को आज के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
नैनीताल आल्माकोटेज‑बिडला मार्ग धसने से पूरी तरह बंद हो गया है। स्नोव्यू की ओर जाने वाला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस मार्ग से पर्यटक, स्कूल बच्चे और जरूरी सामान आता-जाता रहता है। पिछले विधानसभा चुनावों में इस मार्ग के लिए “रोड नहीं तो वोट नहीं” नारा बुलंद किया गया था, तब प्रशासन ने कुछ कार्य किए। लेकिन मौजूदा हालात फिर से उसी स्थिति की तरफ बढ़े हैं।
नैनीताल में CSC सेंटरों पर अनियमितताओं को लेकर कड़ी कार्रवाई, आठ सेंटर सील
राज्य एवं जिला प्रशासन ने भारी बारिश व मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने के कारण आज एक दिवसीय अवकाश का आदेश दिया है। स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई। लेकिन कई बच्चों को सूचना नहीं मिली; पढ़ने जाने पर स्कूल में पता चला कि आज अवकाश है। अभिभावकों ने शिकायत की कि सूचना व्यवस्था ढंग से नहीं हुई, जिससे समय और श्रम का नुकसान हुआ।
नैनीताल में आफत की बारिश!
➡️लगातार मूसलाधार बारिश से सड़कें धंसीं
➡️मार्ग बंद, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद
➡️आल्माकोटेज-बिड़ला मार्ग फिर हुआ ध्वस्त
➡️प्रशासन अलर्ट पर लेकिन लोग बोले- अबकी बार वक़्त से पहले इंतज़ाम चाहिए!#NainitalRain #RoadCollapse #UttarakhandAlert… pic.twitter.com/UjlbY0BE55— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 16, 2025
बारिश लगातार हो रही है, नदियाँ-नाले उफान पर हैं। ढलानों से मलुवा गिरने की घटनाएँ सामान्य हो गई हैं। पुरानी और कमजोर सड़कें धसने की स्थिति में हैं। प्रशासन ने लोगों से गैर‑जरूरी बाहर निकलने से परहेज़ करने और संवेदनशील इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को स्वीकार किया है। क्षेत्रीय वेदों और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि शीघ्र बदहालीग्रस्त मार्गों की मरम्मत की जाए। आल्माकोटेज‑बिडला मार्ग की स्थिति का निरीक्षण होना तय है। तमाम मजदूर एवं मशीनरी लगे हुए हैं, लेकिन मौसम साफ़ होने पर ही काम पूरी तरह से हो सकेगा।
नैनीताल की लोअर मॉल रोड बंद; सड़क धंसने से खतरा गहराया, ट्रैफिक डायवर्ट
ग्रामीणों व निवासियों ने कहा है कि सरकार को इस तरह की आपदाओं से पहले तैयारी कर लेनी चाहिए। सड़क टूटने व मार्ग बंद होने के कारण स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजमर्रा की ज़रूरतों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। बच्चों के स्कूल जाना और कामकाजी लोगों का समय बर्बाद होना आम बात हो गई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सूचना तंत्र सुधार हो और कल‑परसों की सूचनाएँ समय से दी जाएं।