नैनीताल में बारिश ने मचा दी आफत: स्कूल‑आंगनबाड़ी केंद्र बंद, सड़कें टूटी, चरमरा उठा जनजीवन
नैनीताल की मूसलाधार बारिश से कई सड़क मार्ग ध्वस्त हो गए। आल्माकोटेज‑बिडला मार्ग बंद, सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित। बच्चों व ग्रामीणों को सूचना न मिलने से खासी परेशानी हुई, प्रशासन द्वारा मरम्मत एवं राहत कार्य तुरंत शुरू।