

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य सरकार ने एहतियातन 24 और 25 सितंबर को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं, कोलकाता यूनिवर्सिटी ने भी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
पश्चिम बंगाल में दो दिन स्कूल बंद
Kolkata: पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। राजधानी कोलकाता और आस-पास के इलाकों में बीती रात से जारी मूसलधार बारिश के कारण कई हिस्सों में गंभीर जलभराव हो गया है। इसके चलते सार्वजनिक परिवहन, यातायात व्यवस्था और दैनिक गतिविधियां लगभग ठप पड़ गई हैं।
इस विकट स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आगामी 24 और 25 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह निर्णय राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्रायोजिक स्कूलों के लिए लागू होगा। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों को इससे बाहर रखा गया है, जहां मौसम की स्थिति अपेक्षाकृत सामान्य है।
गोरखपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: तीन थानों के प्रभारी बदले, कानून-व्यवस्था होगी और मजबूत
सरकार ने इस निर्णय के तहत पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे स्कूलों को सूचित करें और छात्रों को पहले से जानकारी दें। इसके साथ ही यह आदेश जन शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पुस्तकालय सेवा विभाग सहित अन्य विभागों को भी भेजा गया है।
पश्चिम बंगाल में बारिश और बाढ़ के कारण सरकार ने अगले दो दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।@MamataOfficial #westbengal #weatheralert pic.twitter.com/GWnw0Uh2Lg
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 23, 2025
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय पूरी तरह से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इस आपात स्थिति के मद्देनजर कोलकाता यूनिवर्सिटी ने भी एक अहम फैसला लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 और 25 सितंबर को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि अगले नोटिस तक नई परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की जाएगी।
लगातार हो रही बारिश के कारण अब तक बिजली गिरने और जलभराव की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। राहत कार्यों में प्रशासन जुटा हुआ है, लेकिन भारी जलभराव के कारण कई जगहों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।