Delhi Air Pollution: गौतम बुद्ध नगर जनपद में विद्यालयों में नौवीं तक की कक्षाएं बंद रखने के निर्देश

गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासन ने विद्यालयों को नर्सरी से नौवीं तक की कक्षाएं बुधवार से 10 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 November 2023, 4:45 PM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासन ने विद्यालयों को नर्सरी से नौवीं तक की कक्षाएं बुधवार से 10 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खतरनाक बनी हुई है तथा वायु गुणवत्ता काफी बुरी स्थिति में है।

उन्होंने बताया कि इस बात को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों में 10 नवंबर तक की छुट्टी की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विद्यालय इस दौरान ऑनलाइन क्लास चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे, और जो विद्यालय आदेश का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 7 November 2023, 4:45 PM IST