

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि स्थानीय निकायों के चुनाव अब सिर्फ विकास के मुद्दों तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि ये राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा और ताकत के प्रदर्शन का बड़ा मंच बन चुके हैं।
जिला पंचायत चुनाव में हंगामा
नैनीताल: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दिन जनपद में जमकर बवाल मचा है। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के नेता समेत पार्टी के कई नेताओं के साथ मारपीट कर सात जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया गया है। इस घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और अपहरण से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर भाजपा की निंदा की।
भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी रहने के बीच कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।
पुलिस की मौैजूदगी में जिला पंचायत चुनाव में हंगामा
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने 30 से 40 लोगों पर उनके चार जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के समर्थन वाले 30 से 40 लोगों ने इन सदस्यों के साथ मारपीट की और उन्हें जबरन एक निजी वाहन में उठाकर ले गए।
Nainital: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर जमकर बवाल
➡️कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया अपहरण का आरोप
➡️पुलिस की मौजूदगी में हंगामा
➡️वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
➡️कांग्रेस ने हाईकोर्ट से की न्याय की मांग#Nainital #ZillaPanchayatelections #kidnapping #ZillaPanchayatmembers pic.twitter.com/eMfgLVJRdx— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 14, 2025
कांग्रेसियों ने पुलिस के सामने ही उनके समर्थक जिला पंचायत सदस्यों को अगवा करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सभी कांग्रेसी नेता हाईकोर्ट की शरण चले गए हैं। जिसके बाद नैनीताल का माहौल गर्म हो गया है।
Nainital: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर जमकर मारपीट और
हंगामा
➡️नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बीजेपी पर मारपीट और जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का लगाया आरोप
➡️भारी बरसात के बीच भीगते हुए कांग्रेसी नेताओं ने किया प्रदर्शन
➡️कांग्रेस ने हाईकोर्ट से की न्याय की मांग#Nainital… pic.twitter.com/MsUOdDHA1U— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 14, 2025
कांग्रेस की प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने इस घटना के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को स्थगित करने की मांग की है। पुष्पा नेगी ने आरोप लगाया कि यह अपहरण भाजपा और पुलिस की मिलीभगत से किया गया है, जिससे चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने 30 से 40 लोगों पर उनके चार जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया है।
इस मामले में हाईकोर्ट ने डीएम और एसएसपी को तलब किया। हाईकोट ने कहा कि 4.30 बजे तक उन सभी सदस्यों को पेश करें जिनके लापता होने का आरोप कांग्रेस ने लगाया हैं। साथ ही वोटिंग का टाइम भी बढ़ाया गया है।