Nainital News: रेड अलर्ट के बावजूद नहीं रुकेगी बोर्ड की सुधार परीक्षा, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

नैनीताल में भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड सुधार परीक्षाएं 4 से 12 अगस्त तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। प्रशासन ने सभी जरूरी इंतज़ाम किए हैं और छात्रों से सतर्क रहने की अपील की है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 August 2025, 9:49 AM IST
google-preferred

Nainital: नैनीताल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड सुधार परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद रामनगर के अंतर्गत 4 अगस्त से 12 अगस्त तक चलने वाली इन परीक्षाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

तारीखों में कोई बदलाव नहीं
अपर जिलाधिकारी नैनीताल, शैलेंद्र सिंह नेगी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा पहले ही परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी किया जा चुका है और उसी के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि जिन छात्रों की परीक्षा सोमवार 4 अगस्त को है, उन्हें तय परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचना होगा। मौसम की खराबी को देखते हुए छात्रों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा में अतिरिक्त समय रखें और पूरी सतर्कता बरतें।

प्रशासन ने किए जरूरी इंतज़ाम
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बारिश और संभावित आपदा के मद्देनज़र सभी केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधा से जुड़े इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास जलभराव या अन्य रुकावटों को दूर करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं।

छात्रों से अपील: सुरक्षा और समय का रखें ध्यान
प्रशासन ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतें और केंद्र पर समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें। किसी प्रकार की परेशानी की स्थिति में नजदीकी प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह भी दी गई है।

संक्षेप में
1. सुधार परीक्षाएं 4 से 12 अगस्त तक निर्धारित हैं
2. भारी बारिश के बावजूद कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं
3. सभी परीक्षा केंद्रों पर इंतज़ाम मुकम्मल
4. छात्रों को सतर्क और समयबद्ध रहने की सलाह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नैनीताल में जहां एक ओर बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं छात्रों और उनके भविष्य को लेकर प्रशासन की गंभीरता सराहनीय है। उम्मीद की जा रही है कि परीक्षाएं बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक संपन्न होंगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 4 August 2025, 9:49 AM IST