Nainital: अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अवैध रूप से खनन सामग्री के इस्तेमाल पर तीन जेई पर एक्शन

नैनीताल के हल्दवानी में खनन चोरी का भंडाफोड़ हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 May 2025, 12:57 PM IST
google-preferred

नैनीताल: स्टेडियम की सुरक्षा दीवार में अवैध रूप से प्रयोग किया जा रहा रेता-बजरी को लेकर प्रशासन ने सिंचाई विभाग के तीन जेई पर बड़ा एक्शन लिया है। खनन चोरी मामले में मंगलवार को स्टेडियम के सुरक्षा बचाव कार्य में अवैध रूप से गौला नदी से निकाली गई खनन सामग्री का उपयोग किया गया। जिस पर सिंचाई विभाग के तीन जेई और ठेकेदार के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है।

बता दें कि स्टेडियम की सुरक्षा दीवार पिछले साल बरसात में गौला नदी के उफान पर आने से दीवार को नुकसान पहुंचा था। इसके बचाव के लिए सिंचाई विभाग 36 करोड़ की लागत से दीवार बना रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरवरी 2025 में इसका काम शुरू किया गया था। यहां निर्माण के दौरान नदी से ही ठेकेदार अपने वाहनों से माल उठा रहा था। यहां 460 मीटर लंबी व नौ मीटर ऊंची सुरक्षा दीवार बनाई जानी है।

गौलापार स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम के पास गौला नदी ने पिछली बरसातों में कटान किया तो स्टेडियम को बड़ा खतरा पैदा हो गया था। तब तय हुआ कि स्टेडियम बचाने के लिए इसकी सुरक्षा दीवार का बनाया जाना जरूरी है। इस काम का जिम्मा सिंचाई विभाग को दिया गया। टेंडर के बाद इसी साल फरवरी में बचाव का काम शुरू हुआ।

मामला सिंचाई विभाग का था लिहाजा किसी की नजर इस बात पर नहीं गई कि निर्माण कार्यों की सामग्री गौला से ही अवैध रूप से निकाली जा रही है।

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एम. खरे ने कहा कि तीन जेई और ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिली है। अब तक दीवार का 45 फीसदी काम हो चुका है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डीएफओ हिमांशु बागरी ने कहा कि सुरक्षा बचाव का कार्य सिंचाई विभाग कर रहा है, मगर वन विभाग की ओर से भी यहां नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। दो दिन पहले यहां कार्यदायी संस्था के पास गौला नदी से निकली खनन सामग्री पकड़ी गई थी।

विभाग ने जब खनन सामग्री के कागजात मांगे तो मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के कर्मचारी कागज नहीं दिखा पाए। प्रथमदृष्टया यह पाया गया कि खनन सामग्री गौला नदी से निकाली गई है। इसके बाद तीन मंगलवार को कर्मचारियों और ठेकेदार के खिलाफ गौला रेज में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 28 May 2025, 12:57 PM IST

Advertisement
Advertisement