Nainital: रामनगर में युवक की बेरहमी से पिटाई, रिवॉल्वर तानी, बीजेपी ने कोतवाल को घेर कर दी हिदायत

नैनीताल के रामनगर में युवक के साथ बर्बरता से मारपीट का वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपियों ने युवक पर रिवॉल्वर तानकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 27 December 2025, 2:54 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर में एक युवक के साथ कथित तौर पर  बेरहमी से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाल का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। इस घटना के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो गया है।

पीड़ित ने बतायी आपबीती

पीड़ित शुभम का आरोप है कि उसके साथ कुछ युवकों ने बेरहमी से मारपीट की और उसके बाद उस पर रिवॉल्वर तान दी जिससे वह बुरी तरह डर गया। उसने बताया कि घटना के दौरान वह लगातार रोता रहा, गिड़गिड़ाता रहा लेकिन आरोपित युवकों का दिल नहीं पसीजा।

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हमलावर रामनगर के बंबाघेर क्षेत्र के निवासी हैं। उसने यह भी बताया कि घटना के बाद जब वह पुलिस के पास पहुंचा, तो शुरुआत में उसकी बात नहीं सुनी गई और मामले को दबाने का प्रयास किया गया।

एक रात और 2 घरों में मातम, रामनगर का यह हादसा आपकी आंखों में ला देगा आंसू, बेटे की लाश देखी और मां..

शुभम का कहना है कि उसने कोई गलती न होने के बावजूद भी बार-बार माफी मांगी, इसके बावजूद उसके साथ मारपीट जारी रखी।

युवक की बेरहमी से पिटाई करते बेखौफ बदमाश

पीड़ित का कहना है कि उसे अब भी जान का खतरा बना हुआ है और उसे डर है कि आरोपी युवक कभी भी उसकी हत्या कर सकते हैं, क्योंकि बदमाशों को पुलिस का कोई डर नहीं दिख रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना के विरोध में शनिवार को भाजपा के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री दिनेश मेहरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने कोतवाल सुशील कुमार का घेराव किया। उन्होंने घटना पर नाराजगी जताते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से क्षेत्र में आतंक का माहौल बन रहा है।

कॉर्बेट क्षेत्र में Christmas की धूम, पर्यटकों से गुलजार रहे रामनगर और आसपास के रिसॉर्ट्स

 बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग

दिनेश मेहरा ने कहा कि यदि आज शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो रविवार को कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं कोतवाल सुशील कुमार ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 27 December 2025, 2:54 PM IST