

नैनीताल के बनभूलपुरा में पुलिस ने गुरुवार को स्मैक के दो सौदागर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने तस्करों के पास बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की।
नैनीताल: जनपद के बनभूलपुरा में पुलिस ने गुरुवार को नशे के कारोबार में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सत्ताईस ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद की।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने ये कार्रवाई दो अलग-अलग जगहों पर की जहां दोनों आरोपियों को पकड़ा गया।
पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा की निगरानी में जिले भर में नशे के खिलाफ खास मुहिम चलाई जा रही है और उसी के तहत हल्द्वानी क्षेत्र में पुलिस टीमों ने दबिश दी।
थाने के प्रभारी सुशील जोशी के नेतृत्व में बनी टीम ने सोमवार को दो जगहों से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पहली गिरफ्तारी गोला पार्किंग के पास से हुई जहां शाहरूख नाम का युवक जो इन्द्रानगर का रहने वाला है उसे पकड़ा गया। उसके पास से ग्यारह ग्राम से ज्यादा स्मैक मिली है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गर्भवती महिलाओं के लिए राहत का केंद्र बन रहा नैनीताल जिला अस्पताल, सात महीने में 272 सुरक्षित प्रसव
दूसरे मामले में फईम नाम का शख्स जो उसी इलाके में रहता है उसे भी स्मैक के साथ पकड़ा गया है। पुलिस को उसके पास से सोलह ग्राम से ज्यादा स्मैक मिली है। उसे भी गोला पार्किंग इलाके के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को पकड़ने वाली टीमों में थाने के अधिकारी और सिपाही शामिल रहे जिन्होंने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
नैनीताल: सरोवर नगरी पहुंचे पूर्व सांसद राज बब्बर, खूबसूरत वादियों का किया दीदार
पुलिस का कहना है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।