BHEL रानीपुर में हरेला पर्व पर विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) रानीपुर, हरिद्वार में हरेला पर्व के अवसर पर भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 July 2025, 5:10 PM IST
google-preferred

Haridwar: उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) रानीपुर, हरिद्वार में हरेला पर्व के अवसर पर भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में BHEL उप नगरी के महाप्रबंधक (GM) श्री संजय पवार और इंटक के महामंत्री श्री राजवीर चौहान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरेला पर्व के महत्व को रेखांकित करते हुए GM श्री संजय पवार ने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हरियाली, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान एक भावनात्मक पहल है जो हमें प्रकृति के प्रति कर्तव्यबोध कराता है। श्री पवार ने कहा, “जैसे मां अपनी ममता से हमें सब कुछ निस्वार्थ देती हैं, वैसे ही प्रकृति भी हमें जीवन देती है। हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए।” उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की कि वे केवल पौधे लगाकर ही न रुकें, बल्कि उनकी उचित देखभाल भी करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सके। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को हर साल कम से कम एक पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में इंटक के महामंत्री श्री राजवीर चौहान ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान है, जो लोगों को प्रकृति से जोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक पर्वों के माध्यम से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में BHEL के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को वृक्षारोपण के महत्व और पौधों की देखभाल के तरीकों की जानकारी दी गई।

हरेला पर्व पर आयोजित यह वृक्षारोपण कार्यक्रम न केवल BHEL उप नगरी को हरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, बल्कि समाज को प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दे गया। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों ने भविष्य में अधिकाधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

Location : 

Published :