

पर्यटन नगरी रामनगर के क्यारी गांव में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया,यहां खिचड़ी नदी के उफान पर होने के बावजूद कुछ पर्यटकों ने लापरवाही दिखाते हुए अपनी कार खिचड़ी नदी में उतार दी,तेज बहाव और गहराई का अंदाजा न लगा पाने की वजह से कार बीच धारा में फंस गई। पढ़ें पूरी खबर
उफनाती खिचड़ी नदी में फंसी पर्यटकों की कार,
उत्तराखंड: पर्यटन नगरी रामनगर के क्यारी गांव में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया,यहां खिचड़ी नदी के उफान पर होने के बावजूद कुछ पर्यटकों ने लापरवाही दिखाते हुए अपनी कार खिचड़ी नदी में उतार दी,तेज बहाव और गहराई का अंदाजा न लगा पाने की वजह से कार बीच धारा में फंस गई और देखते ही देखते आधी डूब गई,कार में सवार दो युवक जान बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे,मौके पर मौजूद ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और किसी तरह दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. स्थानीय लोगों की तत्परता से उनकी जान बच सकी, अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था, बाद में ट्रैक्टर की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया,बताया जा रहा है कि यह पर्यटक हरियाणा के निवासी हैं और जिस गाड़ी को उन्होंने नदी में डाला वह स्कॉर्पियो थी.
ग्रामीणों ने दिखाई सूझबूझ
क्यारी गांव के ग्रामीण विनोद बधानी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम में खिचड़ी नदी का जलस्तर काफी खतरनाक हो जाता है,बावजूद इसके पर्यटक बिना सोचे-समझे अपनी गाड़ियों को नदी में उतार देते हैं,उन्होंने कहा कि बुधवार को भी यही हुआ,पर्यटकों की गाड़ी पानी में डूबने लगी और इंजन बंद हो गया,तभी कार में बैठे युवक घबरा गए और चीखने लगे,ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और ट्रेक्टर व डंडों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
Maharajganj News: बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, विभाग और विजिलेंस टीम ने मारा छापा
हादसों का खतरा बढ़ा
गौरतलब है कि खिचड़ी नदी बरसात के दिनों में बेहद उफान पर रहती है। ऐसे में प्रशासन की ओर से लगातार चेतावनी जारी की जाती है कि लोग नदियों और बरसाती नालों के पास न जाएं,लेकिन इसके बावजूद पर्यटक लापरवाही बरतते हैं,इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि थोड़ी सी असावधानी जान पर भारी पड़ सकती है.
समय पर बच गई जान
यदि बुधवार को ग्रामीण मौके पर मौजूद न होते, तो हादसा बड़ा हो सकता था, तेज बहाव में फंसी गाड़ी और उसमें बैठे युवकों की स्थिति बेहद नाजुक थी, लेकिन क्यारी गांव के लोगों की सतर्कता और साहस से एक बड़ा हादसा टल गया.