Maharajganj News: बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, विभाग और विजिलेंस टीम ने मारा छापा

सिसवा नगर व देहांत क्षेत्र में विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने आज कई इलाकों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। इस औचक कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों और बकायादारों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि जो लोग बिजली चोरी करते हुए पाए जाएंगे, उन पर न केवल भारी जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 27 August 2025, 6:10 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज में बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली को बढ़ाने के उद्देश्य से सिसवा नगर व देहांत क्षेत्र में विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने आज कई इलाकों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। इस औचक कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों और बकायादारों में हड़कंप मच गया। ​

छापेमारी के दौरान 45 बकायादारों के कनेक्शन विच्छेदन कर दिए गए। जबकि टीम ने कई जगहों पर बिजली के मीटर को बाईपास करके सीधे तारों से कनेक्शन लेने के मामले पकड़े गए। इसके अलावा, कई उपभोक्ता भारी-भरकम बिजली बिल का भुगतान किए बिना बिजली का इस्तेमाल करते पाए गए। ​बिजली चोरी के मामले में दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। और संबंधित पुलिस थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।

चेंकिंग अभियान के दौरान बकाया बिल का भुगतान न करने वाले बकायेदारों के बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए अधिकारियों ने साफ कर दिया कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक कनेक्शन बहाल नहीं किया जाएगा।

​विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की छापेमारी नियमित रूप से जारी रहेगी। इसका मुख्य लक्ष्य बिजली चोरी को पूरी तरह से खत्म करना और सभी उपभोक्ताओं को वैध कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि बिजली आपूर्ति में सुधार हो सके और विभाग का राजस्व बढ़ सके।

​अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि जो लोग बिजली चोरी करते हुए पाए जाएंगे, उन पर न केवल भारी जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 August 2025, 6:10 PM IST