महराजगंज में थानेदार का फूटा गुस्सा: बोले-“ऐसी नौकरी की ऐसी की तैसी करता हूं, मैं, स्तिफा देकर चला जाऊंगा”–वीडियो वायरल

जिले में कोठीभार थाने के थानेदार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ तीखी झड़प के दौरान थानेदार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि “ऐसी नौकरी की ऐसी की तैसी करता हूं, स्तिफा देकर चला जाऊंगा।” जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरा मामला।

महराजगंज: जिले के कोठीभार थाने के थानेदार धर्मेंद्र सिंह का गुस्से से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वीडियो में थानेदार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से भिड़ते हुए कह रहे हैं – "ऐसी नौकरी की ऐसी की तैसी करता हूं मैं, दो मिनट लगेगा सही करने में, इस्तिफा देकर चला जाऊंगा।"

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दरअसल, मामला बिसोखोर गांव के एक मंदिर से जुड़ा है, जहां हर तीन साल पर धार्मिक कथा और पूजा-पाठ का आयोजन होता है। मंगलवार को इस आयोजन को लेकर चंदा मांगने के दौरान गांव में कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और ईसाई मिशनरियों के हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।

इसी बीच थाने में माहौल गरमा गया और कार्यकर्ताओं व थानेदार के बीच जमकर नोकझोंक हुई। गुस्से में आकर थानेदार धर्मेंद्र सिंह ने सबके सामने नौकरी छोड़ने तक की धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि "दो मिनट लगेगा सबको सही करने में, इस्तिफा देकर चला जाऊंगा।"

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाने के पुलिस कर्मी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

वहीं, ग्रामीणों ने भी इस पूरे मामले को लेकर तहरीर दी है और पूजा-पाठ में हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 26 August 2025, 8:42 PM IST