

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी विकासखंड के कुरई बमेटा गांव को सड़क से जोड़ने का आश्वासन दिया। स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी के पैतृक गांव को सड़क सुविधा दिलाना उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताया।
विकास पुरुष तिवारी जी के गांव तक पहुंचेगी सड़क
Nainital: विकासखंड धारी के ग्राम पंचायत अकसोड़ा के अंतर्गत आने वाले कुरई बमेटा गांव को सड़क से जोड़ने की वर्षों पुरानी मांग एक बार फिर से जोर पकड़ रही है। इसी मांग को लेकर मंगलवार को गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम सिंह कैड़ा से मिला और गांव तक सड़क पहुंचाने की पुरजोर मांग रखी।
कुरई बमेटा गांव कोई साधारण गांव नहीं है, यह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा देश के प्रख्यात राजनेता स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी का पैतृक गांव है। जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान न केवल क्षेत्रीय विकास को गति दी, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी विकास पुरुष के रूप में ख्याति प्राप्त की। ऐसे महान नेता के गांव तक आज भी सड़क न पहुंचना ग्रामीणों के लिए एक बड़ी पीड़ा बन चुकी है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल ग्रामीणों का कहना था कि यह केवल एक सड़क की नहीं, बल्कि एक सम्मान की मांग है। पंडित नारायण दत्त तिवारी ने अपने जीवन में देश और प्रदेश के लिए जितना योगदान दिया, उनके पैतृक गांव को सड़क सुविधा से वंचित रखना उनके योगदान का अपमान है।
Nainital News: साइबर ठगी पर बड़ा प्लान तैयार, अब पहाड़ी बोली में होगा ठगों का पर्दाफाश
विधायक राम सिंह कैड़ा ने प्रतिनिधिमंडल से भेंट के दौरान अपनी भावनाएं स्पष्ट शब्दों में रखीं। उन्होंने कहा कि वे पंडित नारायण दत्त तिवारी को अपना राजनैतिक गुरु मानते हैं और यह उनका सौभाग्य होगा कि वह अपने कार्यकाल में उनके गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य पूरा कर सकें।
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह कार्य उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। वे खुद इस मामले की निगरानी करेंगे और सड़क निर्माण को शीघ्र प्रारंभ कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
विधायक कैड़ा ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग (PWD) तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर कुरई बमेटा गांव को जोड़ने वाली सड़क के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस सड़क निर्माण कार्य के लिए तकनीकी सर्वेक्षण, भू-अधिग्रहण, बजट आवंटन और टेंडर प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी नहीं होने दी जाएगी।
Nainital DM ने अचानक पहुंचकर देखा अस्पताल का हाल, फिर कह दी ये चौंकाने वाली बात
विधायक की इस तत्परता और भावनात्मक जुड़ाव से ग्रामीणों में एक नई आशा जगी है। उन्होंने विधायक के आश्वासन पर संतोष जताया और उम्मीद की कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल विजय बमेटा, दिनेश तिवारी, प्रमोद बमेटा, विक्की बमेटा, कार्तिक बमेटा, नवीन बमेटा आदि ने विधायक का आभार जताया।