Dehradun News: जनता मिलन कार्यक्रम में गूंजीं जन समस्याएं, CDO ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

डोईवाला में मंगलवार को आयोजित “जनता मिलन” कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने 49 शिकायतें सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कुछ समस्याएं मौके पर सुलझाई गईं, बाकी विभागों को भेजी गईं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 August 2025, 9:13 AM IST
google-preferred

Doiwala: बीते दिन देहरादून के डोईवाला ब्लॉक सभागार में आयोजित "जनता मिलन" कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अभिनव शाह ने क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में कुल 49 समस्याएं सामने आईं, जिनमें सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, सिंचाई और ट्रैफिक जैसे अहम मुद्दे शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की बात सीधे प्रशासन तक पहुंचाना और त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था।

CDO समस्याओं से हुए अवगत
बता दें कि सभासद अमित कुमार ने CDO को केशवपुरी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। वहीं, माजरी क्षेत्र के निवासी मंगल सिंह ने सड़क निर्माण और सुरक्षा दीवार की मांग रखी। इसके अलावा रेलवे रोड क्षेत्र के व्यापारी सचिन मेहता ने नो पार्किंग जोन में अनाधिकृत वाहन खड़े होने की समस्या बताई, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी होती है।

पंचायत चुनाव में फायरिंग के तीन मुख्य आरोपी यूपी से गिरफ्तार, देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद

खंड विकास अधिकारी ने कही बड़ी बात
ऐसे में खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि जो जनता अपनी समस्या अधिकारियों को तक नहीं पहुंचा पाते उनके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ताकि वह इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी बात अधिकारियों के सामने रख सकें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी जनता की समस्या है उसे संबंधित विभाग की अधिकारियों को सौंप दिया गया है, जल्ह ही इसमें कार्रवाई की जाएगी।

अभिनव शाह ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कार्यक्रम में अन्य नागरिकों ने भी क्षेत्र की बिजली कटौती, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और स्थानीय विकास से जुड़ी समस्याएं विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखीं। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का तत्काल समाधान करें और गंभीर मुद्दों को प्राथमिकता पर लें।

CDO ने स्पष्ट की अपनी बात
CDO ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन समस्याओं का समाधान मौके पर नहीं हो सका, उन्हें संबंधित विभागों को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जनता के साथ सीधा संवाद प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करता है। कार्यक्रम में आए लोगों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनके मुद्दों का शीघ्र निस्तारण होगा।

Haridwar: सीएम पुष्कर सिंह धामी के पास पहुंचे रानीपुर विधायक आदेश चौहान, इन मुद्दों को उठाया

कार्यक्रम में मौजूद थे ये अधिकारी
इस अवसर पर एसडीएम डोईवाला, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों और आम जनता की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि हर समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।

Location :