Haridwar: सीएम पुष्कर सिंह धामी के पास पहुंचे रानीपुर विधायक आदेश चौहान, इन मुद्दों को उठाया

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपने क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने बीएचईएल क्षेत्र की समस्याओं और क्षेत्रवासियों की जरूरतों पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक योजनाओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात के बाद रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास की उम्मीदें एक नई दिशा की ओर बढ़ी हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 August 2025, 3:45 AM IST
google-preferred

Haridwar: उत्तराखंड विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में बुधवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान विधायक चौहान ने अपने क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। विशेष रूप से उन्होंने बीएचईएल क्षेत्र की समस्याओं और वहां की जनता की आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की।

विधायक चौहान ने मुख्यमंत्री को बताया कि रानीपुर क्षेत्र की जनता मुख्य रूप से सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए विशेष बजट और योजनाओं को मंजूरी दी जाए ताकि स्थानीय समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।

बीएचईएल क्षेत्र के लिए विशेष ध्यान

विधायक ने कहा कि बी.एच.ई.एल क्षेत्र को औद्योगिक और आवासीय दृष्टिकोण से सुदृढ़ बनाने के लिए आधारभूत ढांचे में सुधार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर इस क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं को मजबूती दी जाए तो न केवल स्थानीय निवासियों की समस्याएं हल होंगी, बल्कि औद्योगिक विकास को भी एक नई दिशा मिलेगी।

मुख्यमंत्री का सकारात्मक रुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक चौहान के प्रस्तावों को सकारात्मक दृष्टिकोण से लिया और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार जनता के हित में हरसंभव कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सुझाए गए विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की जनता की जरूरतों का समुचित समाधान हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य पूरे प्रदेश का संतुलित विकास सुनिश्चित करना है और इस दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

स्थानीय जनता में उम्मीद जगी

विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं के लागू होने से क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि जल्द ही सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा में ठोस परिणाम देखने को मिलेंगे। साथ ही, बी.एच.ई.एल क्षेत्र को औद्योगिक दृष्टि से सशक्त बनाने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

Location :